डैलस में हैदराबाद के छात्र की गोली मारकर हत्या, US में गिरफ्तार हुआ आरोपी, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
Hyderabad Student Shot Dead: चंद्रशेखर पोल, हैदराबाद के 28 वर्षीय एक होनहार छात्र, की पिछले हफ्ते डलास के एक गैस स्टेशन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

Hyderabad Student Shot Dead: अमेरिका के डैलस शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 28 वर्षीय चंद्रशेखर पोल की हत्या डैलस के एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम शिफ्ट में काम कर रहे थे. घटना के बाद अमेरिकी पुलिस ने इस मामले में 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हैदराबाद के एलबी नगर निवासी चंद्रशेखर पोल अमेरिका में हायर एजुकेशन करने गए थे और पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक सहयोग के लिए पार्ट-टाइम नौकरी कर रहे थे. लेकिन अचानक मौत ने परिजनों के सपनों को तोड़कर रख दिया है.
पूरा मामला
यह वारदात डैलस के ईस्टचेज पार्कवे स्थित एक गैस स्टेशन पर हुई जहां आरोपी रिचर्ड फ्लोरेज ने अचानक चंद्रशेखर पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, फ्लोरेज़ नॉर्थ रिचलैंड हिल्स का निवासी है और घटना की जांच जारी है. भारत से बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की पढ़ाई पूरी करने के बाद, चंद्रशेखर ने अमेरिका का गए थे. अमेरिका आने से पहले वे चेन्नई स्थित अमेरिकन एक्सप्रेस में डेटा एनालिस्ट और बेंगलुरु में हिताची एनर्जी में प्रोग्रामर एनालिस्ट के तौर पर काम कर चुके थे.
तेलंगाना सरकार से शव लाने की अपील, नेताओं ने जताया दुख
पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक टी. हरीश राव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की. उन्होंने एक्स पर लिखा- यह बेहद दुखद है कि एलबी नगर के दलित छात्र चंद्रशेखर पोल, जो उच्च शिक्षा के लिए डैलस गए थे लेकिन बदमाशों की गोलीबारी में मारे गए. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी घटना पर शोक जताया और परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को वापस लाने में पूरा सहयोग करेगी.
ह्यूस्टन स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दूतावास ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारत के छात्र श्री चंद्रशेखर पोल की डेंटन, टेक्सास में हुई दुखद मौत पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं. हम परिवार के संपर्क में हैं और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. वर्तमान में अमेरिकी पुलिस घटना की जांच कर रही है और दूतावास लगातार संपर्क में बना हुआ है.
బీడీఎస్ పూర్తి చేసి, పై చదువుల కోసం అమెరికా (డల్లాస్) వెళ్ళిన ఎల్బీనగర్ కు చెందిన దళిత విద్యార్థి చంద్ర శేఖర్ పోలే ఈరోజు తెల్లవారు జామున దుండగులు జరిపిన కాల్పులో మృతి చెందటం విషాదకరం.
— Harish Rao Thanneeru (@BRSHarish) October 4, 2025
ఉన్నత స్థాయిలో ఉంటాడనుకున్న కొడుకు ఇక లేడు అన్న విషయం తెలిసి తల్లిదండ్రులు పడుతున్న అవేదన… pic.twitter.com/RJy8BdteiD
अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर सवाल
चंद्रशेखर की हत्या ने एक बार फिर अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगातार हो रहे ऐसे हमले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं और भारतीय परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है.


