Hyderabad Crime News: हैदराबाद में 7 साल की बच्ची की मौत, पानी की टंकी में बंधे हाथ-पैर के साथ मिली लाश
Hyderabad Crime News: हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. मंगलवार से लापता सात साल की मासूम बच्ची का शव उसके दादा-दादी के घर में पानी की टंकी में मिला. पुलिस ने खुलासा किया कि बच्ची के हाथ-पैर बंधे हुए थे जिसके बाद मामले को हत्या में बदल दिया गया. याकुतपुरा के विधायक जफर हुसैन मेहराज ने इस मामले की गहन जांच की कर रहे हैं.

Hyderabad Crime News: हैदराबाद के मडन्नापेट थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सात वर्षीय बच्ची सुमैया की लाश उसके दादा-दादी के घर की पानी की टंकी में मिली. बच्ची मंगलवार से लापता थी और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. बुधवार को उसकी लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. याकूतपुरा विधायक जाफर हुसैन मेहराज ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसीपी और इंस्पेक्टर से बात की और निष्पक्ष व गहन जांच की मांग की. उन्होंने बताया कि जब बच्ची की लाश मिली, तब उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे जिससे यह मामला और भी अधिक संदिग्ध बन गया है.
पूरा मामला
सात साल की सुमैया मंगलवार को अचानक लापता हो गई थी. परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद खोजबीन शुरू की गई. कई घंटे तक चली तलाशी के बाद बुधवार को सुमैया की लाश उसके दादा-दादी के घर की पानी की टंकी में बरामद की गई. बच्ची की हालत देख कर पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि उसके हाथ और पैर रस्सियों से बंधे हुए थे.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
घटना के बाद स्थानीय विधायक जाफर हुसैन मेहराज ने कहा कि मैंने खुद एसीपी और इंस्पेक्टर से बात की है और उनसे कहा है कि इस घटना की पूरी गहराई से जांच होनी चाहिए. ये कोई साधारण मामला नहीं लगता. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोर कर रख देती हैं और दोषियों को सख्त सजा मिलनी ही चाहिए.
पूराने हत्या का मामला
इस दर्दनाक घटना से पहले सितंबर में तेलंगाना के मेडक जिले में भी एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी, जहां एक दो साल की बच्ची की हत्या उसकी मां और मां के प्रेमी ने कर दी थी. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ममता और फैयाज को बच्ची अपने रिश्ते में बाधा लगती थी, इसलिए उन्होंने उसे मार डाला और गांव के बाहर एक नाले के पास दफना दिया.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
यह मामला तब सामने आया जब ममता के पिता ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश के नरसारावपेट में पकड़े गए. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बच्ची के सड़े-गले शव को अधिकारियों की मौजूदगी में खुदवाकर बरामद किया.
बच्चों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और समाज में बढ़ती अमानवीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मासूमों के साथ हो रही क्रूरता ने प्रशासन और समाज दोनों को पर सवाल खड़ा कर दिया है. क्योंकि कब तक मासूम यूं ही हैवानियत का शिकार बनते रहेंगे?


