पिछले 6 महीने में सरकार ने एयर इंडिया को भेजे 9 कारण बताओ नोटिस, सुरक्षा उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई
पिछले छह महीनों में एयर इंडिया को सुरक्षा उल्लंघन को लेकर नौ कारण बताओ नोटिस मिले हैं. 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच AAIB कर रही है. ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ कि उड़ान के तुरंत बाद दोनों इंजन बंद हो गए थे. हादसे में 241 यात्रियों की मौत हुई.

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा में बताया कि पिछले छह महीनों में एयर इंडिया को पांच सुरक्षा उल्लंघनों के सिलसिले में कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन मामलों में से एक में प्रवर्तन कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जबकि अन्य की जांच प्रक्रियाधीन है. यह जानकारी एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार सामने आ रहे तकनीकी और सुरक्षा मुद्दों के संदर्भ में आई है.
अहमदाबाद विमान हादसे पर संसद में उठे सवाल
12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 लंदन के लिए रवाना हो रही थी, जब वह अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर भी कुछ लोग हताहत हुए. इस दुखद दुर्घटना को लेकर राज्यसभा में प्रश्न पूछे गए, जिन पर मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया की विश्वसनीयता रिपोर्ट में कोई नेगेटिव थ्योरी नहीं पाई गई है.
हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो कर रहा
राज्य मंत्री मोहोल ने जानकारी दी कि ‘विमान दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच नियम, 2017’ के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने हादसे की जांच का आदेश 12 जून 2025 को ही दे दिया था. इसका उद्देश्य दुर्घटना के प्रमुख कारणों और सहायक तत्वों की पहचान करना है.
प्रारंभिक रिपोर्ट AAIB ने प्रकाशित की
AAIB ने इस घटना को लेकर 12 जुलाई 2025 को एक प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट http://aaib.gov.in वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है. रिपोर्ट के अनुसार, जांच अभी भी चल रही है और दुर्घटना के सभी संभावित कारणों की समीक्षा की जा रही है.
ब्लैक बॉक्स से मिले चौंकाने वाले सुराग
AAIB द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में ब्लैक बॉक्स से प्राप्त वॉयस रिकॉर्डिंग ने एक महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किया. रिकॉर्डिंग के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे. इसमें एक पायलट दूसरे से पूछता है, "क्या तुमने इंजन बंद किए?" और जवाब में कहा जाता है, "नहीं, मैंने नहीं किया." इस संवाद ने तकनीकी खामी या मानवीय त्रुटि की ओर संकेत किया है, जिसकी विस्तृत जांच जारी है.
हादसे ने सुरक्षा मानकों पर उठाए सवाल
AI-171 की दुर्घटना ने भारत की एविएशन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. एयर इंडिया जैसे प्रतिष्ठित एयरलाइन पर लगातार सुरक्षा उल्लंघनों का सामने आना चिंताजनक है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हादसे सख्त निगरानी और पारदर्शिता की जरूरत को दर्शाते हैं.


