मानसून सत्र के पहले दिन संसद में हंगामा, राहुल गांधी ने जताया असंतोष,कहा- संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता
लोकसभा के मनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वे विपक्ष के नेता होने के नाते बोलने के अधिकार से वंचित हैं, जबकि सरकार के सदस्य अपनी बातें रख रहे हैं. विपक्ष ने ऑपरेशन सिंडूर पर चर्चा की मांग की, लेकिन सदन में विरोध और नारेबाजी के कारण स्थगन हुआ. स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी मुद्दों को नियमों के अनुसार उठाने का आश्वासन दिया.

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों के विरोध के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते अपनी बात रखने के अधिकारी हैं, लेकिन उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि जबकि सरकार के सदस्य अपनी बात कह रहे हैं, उन्हें बार-बार रोक दिया जाता है.
मनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में काफी हंगामा हुआ, जब विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार विरोध किया. इस कारण सदन को दिन में दूसरी बार स्थगित करना पड़ा. विपक्षी दलों ने इस सैन्य अभियान पर खुलकर चर्चा करने की मांग की.
राहुल गांधी ने जताई अपनी नाराजगी
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "रक्षा मंत्री और भाजपा के लोग बोलने की पूरी आज़ादी पाते हैं, लेकिन जब विपक्ष का कोई सदस्य बोलना चाहता है, तो उसे रोक दिया जाता है. मैं विपक्ष का नेता हूं, यह मेरा अधिकार है, फिर भी मुझे कभी बोलने नहीं दिया जाता." उन्होंने इसे सरकार की नई नीति बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह "जल्दी से सदन से बाहर भाग गए". उन्होंने कहा कि अगर मुझे अनुमति मिले तो बहस होगी, हम सब कुछ कहना चाहते थे, लेकिन हमें बोलने ही नहीं दिया गया.''
VIDEO | Monsoon Session: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) says, "Defence Minister, others from the government are allowed to speak, but Opposition leaders are not allowed to speak. I am the Leader of Opposition, it is my right to speak, but they don't let me speak. This… pic.twitter.com/KnsdzQ8caH
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
सदन की शुरुआत आठ पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की. यह सैन्य अभियान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किया गया था, जो पहलगाम आतंक हमले का जवाब था.
स्पीकर ओम बिड़ला का जवाब
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि वे सभी मुद्दों को, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है, प्रश्नकाल के बाद उठाने की अनुमति देंगे. उन्होंने कहा कि "सदन नियमों और प्रक्रियाओं के तहत चलेगा, न कि नारेबाजी या प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन करने के लिए."
सदन में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
सदन ने हाल ही में निधन हो चुके आठ पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और अहमदाबाद में 12 जून को हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को भी याद किया गया.
भारतीय अंतरिक्ष मिशन की भी हुई चर्चा
स्पीकर ने हाल ही में सफल भारतीय अंतरिक्ष मिशन का भी उल्लेख किया, जिसमें अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने के बाद वापस लौटे. उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और शुभांशु शुक्ला को इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने बताया कि इस सत्र में इस मिशन पर विस्तृत चर्चा भी होगी.


