Independence Day 2025: न्यूक्लियर ब्लैकमेल को अब हम सहने वाले नहीं...पाकिस्तान की गीदड़भभकियों पर पीएम मोदी का जवाब
भारत ने आजादी के 79 वर्ष पूरे किए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया. उन्होंने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है. लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे.

Independence Day 2025: भारत आजादी के 79 वर्ष पूरे कर रहा है. 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से मिली स्वतंत्रता का यह पर्व हर भारतीय के लिए गौरव और संकल्प का प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया.
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का पर्व संकल्पों का पर्व है. एकता की भावना को देश मजबूती दे रहा है. संविधान प्रकाश स्तंभ बन देश को प्रकाश दे रहा है. ये सामूहिक सिद्धियों का पर्व है. लाल किले पर आज कई विशेष महानुभाव उपस्थित हैं. हमने धारा 370 की दीवार गिराकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है
प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त का विशेष महत्व भी देख रहा हूं. आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी और पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस तरह कत्लेआम किया. धर्म पूछ-पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है.
अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा भारत
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. देश के सीने को झलनी कर दिया गया है. हमने आतंक को और आतंकी को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के समान दुश्मन हैं. उनमें कोई फर्क नहीं है. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है. लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.
आजादी का पर्व संकल्पों का पर्व है
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का पर्व संकल्पों का पर्व है. एकता की भावना को देश मजबूती दे रहा है. संविधान प्रकाश स्तंभ बन देश को प्रकाश दे रहा है. ये सामूहिक सिद्धियों का पर्व है. लाल किले पर आज कई विशेष महानुभाव उपस्थित हैं. हमने धारा 370 की दीवार गिराकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.
देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं
इससे पहले पीएम ने कहा कि आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि आज का दिन हमारे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जब हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी और उनके द्वारा प्रदत्त आज़ादी का जश्न मनाते हैं. हमें न केवल अपने इतिहास को याद रखना चाहिए, बल्कि यह सोचने का भी समय है कि हम अपने देश को कैसे एक विकसित और सशक्त राष्ट्र बना सकते हैं.


