ये पाकिस्तान की पुरानी आदत... आसिम मुनीर के न्यूक्लियर अटैक वाले बयान पर भारत का दो टूक जवाब
भारत ने पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर के अमेरिका से दिए गए परमाणु हमले के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की. इसके साथ ही कहा कि ये पाकिस्तान की 'परमाणु धमकी देने की आदत' का उदाहरण है.

Asim Munir: भारत ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के अमेरिका से दिए गए परमाणु हमले के बयान की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने इसे 'पाकिस्तान की परमाणु धमकी देने की आदत' बताते हुए कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं, खासकर उस देश में जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर काम करती है.
MEA ने अपने बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वो ऐसे बयानों से पाकिस्तान की असलियत और गैर-जिम्मेदारी को समझे. मंत्रालय ने ये भी कहा कि ये खेदजनक है कि ऐसे बयान एक मित्र तीसरे देश की धरती से दिए गए. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह किसी भी प्रकार के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा.
'पाकिस्तान परमाणु हथियारों से लैस एक गैर-जिम्मेदार देश है'- सूत्र
MEA ने कहा कि न्यूक्लियर सेबर-रैटलिंग पाकिस्तान की आदत है. मंत्रालय के अनुसार, ये बयान ना केवल गैर-जिम्मेदारी दर्शाते हैं, बल्कि ये भी सिद्ध करते हैं कि पाकिस्तान में सेना और आतंकी संगठनों का गहरा गठजोड़ है. सूत्रों की मानें तो अमेरिकी धरती से आसिम मुनीर का परमाणु खतरा ये दिखाता है कि पाकिस्तान एक गैर-जिम्मेदार देश है जिसके पास परमाणु हथियार हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान में परमाणु हथियार गैर-राज्य तत्वों के हाथ लगने का वास्तविक खतरा मौजूद है.
सूत्रों ने ये भी आरोप लगाया कि जब भी अमेरिका पाकिस्तान की सेना का समर्थन करता है, वे अपना आक्रामक चेहरा दिखाने लगते हैं. संभावना है कि अमेरिका में मिली गर्मजोशी से हौसला पाकर पाकिस्तान में चुपचाप या खुलेआम सैन्य तख्तापलट हो सकता है, जिससे फील्ड मार्शल राष्ट्रपति बन जाए.
'हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे'- आसिम मुनीर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आसिम मुनीर ने कहा कि हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे. उन्होंने ये धमकी फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी अदनान असद द्वारा आयोजित ब्लैक-टाई डिनर में दी. ये पहला मौका है जब अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश को परमाणु धमकी दी गई है.
सिंधु जल संधि पर भी चेतावनी
आसिम मुनीर ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले को लेकर कहा कि इससे 250 मिलियन लोगों को भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है. उन्होंने धमकी दी कि हम इंतजार करेंगे कि भारत बांध बनाए, और जब बना लेगा तो 10 मिसाइलों से फा़रिग कर देंगे. सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. हमें मिसाइलों की कमी नहीं है.


