score Card

भारत के शेर विदेश में सवा शेर, ये शख्स बना एअर न्यूजीलैंड का नया CEO

भारतीय मूल के निखिल रविशंकर को एअर न्यूजीलैंड का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. वह आगामी 20 अक्टूबर 2025 को यह पदभार ग्रहण करेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय मूल के निखिल रविशंकर को एअर न्यूजीलैंड का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. वह आगामी 20 अक्टूबर 2025 को यह पदभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान में निखिल कंपनी में मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. वह पिछले लगभग पांच वर्षों से एअर न्यूजीलैंड से जुड़े हैं और इस दौरान उन्होंने कंपनी की डिजिटल रणनीति, लॉयल्टी प्रोग्राम और ग्राहक अनुभव को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

एअर न्यूजीलैंड का आधिकारिक बयान

एअर न्यूजीलैंड ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि निखिल ने एयरलाइन उद्योग में गहन समझ और व्यापक अनुभव हासिल किया है. इस पद पर नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को पाकर मैं बेहद उत्साहित हूं. एयरलाइंस एक जटिल क्षेत्र है और हमारे हर निर्णय की नींव सुरक्षा होती है.

निखिल इससे पहले वेक्टर में भी मुख्य डिजिटल अधिकारी रह चुके हैं और एक्सेंचर के प्रबंध निदेशक पद पर भी कार्य कर चुके हैं. उनका नेतृत्व तकनीकी बदलावों और डिजिटल इनोवेशन में काफी प्रभावी रहा है.

हर दिन 400 उड़ानें संचालित करती है एअर न्यूजीलैंड

एअर न्यूजीलैंड हर दिन लगभग 400 उड़ानें संचालित करती है और इसके बेड़े में 100 से अधिक विमान शामिल हैं जिनमें बोइंग 777, 787, एयरबस 320, एटीआर और क्यू300 जैसे आधुनिक विमान शामिल हैं. एयरलाइन 49 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती है.

मार्च 2025 में एअर न्यूजीलैंड और एअर इंडिया ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना की घोषणा की थी. इसके लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे. साथ ही, दोनों कंपनियां भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्गों पर कोडशेयर साझेदारी भी शुरू करने जा रही हैं.

calender
01 August 2025, 07:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag