इंडिगो फ्लाइट के इंजन में उड़ान से पहले लगी आग, पायलट ने तुरंत लिए एक्शन, DGCA ने शुरू की जांच
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो की दीव जाने वाली फ्लाइट 6E-7966 के इंजन से उड़ान से ठीक पहले धुआं उठता दिखा. रनवे पर खड़ी फ्लाइट में जैसे ही पायलट ने इंजन में गड़बड़ी महसूस की, तुरंत टेकऑफ रोक दिया गया. पायलट की सतर्कता और ग्राउंड स्टाफ की मुस्तैदी से सभी 60 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने ही वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 7966 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टेकऑफ से ठीक पहले उसके एक इंजन में आग लग गई. यह घटना बुधवार 23 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11 बजे हुई. फ्लाइट में 60 यात्री सवार थे, लेकिन पायलट की सूझबूझ और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. पायलट ने तुरंत "Mayday" सिग्नल जारी किया और विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया.
यह फ्लाइट अहमदाबाद से दिऊ जा रही थी और ATR 76 विमान पर ऑपरेट की जा रही थी. घटना के बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सेवाएं तुरंत सक्रिय हो गईं.
टेकऑफ से पहले इंजन में आई तकनीकी खराबी
इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उड़ान भरने से ठीक पहले पायलट को तकनीकी खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद तुरंत सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए फ्लाइट को टेकऑफ से रोका गया. प्रवक्ता ने कहा, "अहमदाबाद से दिऊ जाने वाली फ्लाइट 6E 7966 में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का संकेत मिला. तय मानकों के तहत पायलट ने तुरंत विमान को रनवे से वापस खड़ा कर दिया. अब विमान की पूरी तरह जांच और मेंटेनेंस की जाएगी."
रिफंड या अगली फ्लाइट
इंडिगो ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और उन्हें राहत देने के लिए विभिन्न विकल्प दिए हैं. एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें आरामदायक सेवा दी जाए. उन्हें रिफ्रेशमेंट, अगली उपलब्ध फ्लाइट में सीट या पूरा रिफंड जो भी विकल्प वे चुनें, हम देने को तैयार हैं.
इसी सप्ताह दूसरी बार इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ ही दिन पहले गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो की एक और फ्लाइट में भी लैंडिंग से पहले तकनीकी खराबी सामने आई थी. हालांकि उस विमान को भी सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई और कंपनी ने उस फ्लाइट की भी पूरी तकनीकी जांच कराने की बात कही है.
DGCA ने शुरू की जांच
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. यह देखा जा रहा है कि आखिर तकनीकी खराबी की वजह क्या थी और कहीं मेंटेनेंस में कोई चूक तो नहीं हुई थी.


