AIIMS में भर्ती, मंच पर बेहोश... फिर इस्तीफा! जगदीप धनखड़ की तबीयत लगातार बिगड़ती रही, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. बीते कुछ महीनों से उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर अटकलें जारी थीं और अब वे चिकित्सकीय सलाह के अनुसार स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे.

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार शाम को अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया, जिससे पूरे राजनीतिक जगत में हलचल मच गई. इस्तीफे की वजह उन्होंने स्वास्थ्य कारण बताए हैं और कहा कि वे अब मेडिकल सलाह के अनुसार अपनी सेहत को प्राथमिकता देना चाहते हैं. हालांकि, उनका इस्तीफा अप्रत्याशित जरूर लग रहा है, लेकिन बीते कुछ महीनों से लगातार सार्वजनिक कार्यक्रमों में धनखड़ की बिगड़ती तबीयत को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं. बावजूद इसके, वे राज्यसभा के सभापति के तौर पर ऊर्जावान नजर आते रहे.
स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने का फैसला
धनखड़ ने अपने इस्तीफे में लिखा- मैं स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए पद से इस्तीफा दे रहा हूं. हालिया रिपोर्टों में ये सामने आया था कि वे सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान कई बार अस्वस्थ महसूस कर चुके थे. इस साल मार्च में, जगदीप धनखड़ को दिल्ली के एम्स में कुछ दिनों के लिए भर्ती किया गया था. उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें राजधानी से बाहर की यात्राएं सीमित करने के लिए कहा गया था.
नैनीताल में कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुए थे
जून महीने में जब वे उत्तराखंड के नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में पहुंचे, तब अचानक मंच पर ही बेहोश हो गए थे. अधिकारियों के अनुसार, उस दिन मौसम बेहद गर्म था और कार्यक्रम स्थल में हवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण उन्हें चक्कर आया. इस महीने की शुरुआत में केरल यात्रा के दौरान भी उन्हें अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ और एक सहयोगी के सहारे चलते हुए देखा गया था, जिससे उनकी गिरती सेहत को लेकर अटकलें और तेज हो गई थीं.
राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार किया
17 जुलाई को जब धनखड़ दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा विकसित 'वाटिका' का दौरा कर रहे थे, तब भी वे अस्वस्थ महसूस करने लगे थे. उनकी पत्नी ने उन्हें पानी पिलाया, जिसके बाद वे कुछ देर में सामान्य हो सके. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और गृह मंत्रालय ने इसे औपचारिक रूप से अधिसूचित भी कर दिया है.
उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत की सेवा विभिन्न भूमिकाओं में करने का अवसर मिला है, जिसमें उपराष्ट्रपति पद भी शामिल है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.


