score Card

भारत-चीन रिश्तों में सुधार की दिशा में जयशंकर ने वांग से तीन अहम मुद्दों पर की चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात में कहा कि भारत-चीन संबंधों को आपसी सम्मान और हितों के आधार पर सुधारने की जरूरत है. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए आगे की बातचीत की उम्मीद जताई गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चीन के साथ रिश्तों में सुधार के संकेतों के बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के संबंधों को आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और हितों के आधार पर आकार दिया जाना चाहिए. यह बैठक नई दिल्ली में वांग यी के आगमन के कुछ ही घंटों बाद हुई.

सीमा विवाद का हल निकालने पर हुई बात 

जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के लिए रिश्ते अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने सीमा विवाद का हल निकालने के लिए एक रचनात्मक और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात की. वांग यी के साथ हुई बैठक में, जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों के हर पहलू को छुआ, जिसमें सीमा विवाद और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के विषय शामिल थे.

वांग यी मंगलवार को डोभाल से करेंगे मुलाकात 

चीन के विदेश मंत्री वांग यी मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें दोनों देशों के सीमा विवाद पर स्थाई समाधान के लिए विशेष वार्ता की जाएगी. जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों को अब अतीत की समस्याओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए और सीमा पर तनाव को कम करने की दिशा में कार्य करना चाहिए.

भारत और चीन के बीच रिश्तों में 2020 में पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के बाद तनाव आ गया था, लेकिन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद स्थिति में सुधार हुआ. इसके बाद सीमा पर तनाव कम करने के प्रयास जारी हैं.

जयशंकर ने यह भी कहा कि वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों को एक निष्पक्ष और बहुपक्षीय दुनिया की ओर बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े देशों के बीच बातचीत में अंतरराष्ट्रीय स्थिरता बढ़ाने के लिए एक साझा दृष्टिकोण बनाना आवश्यक है.

आतंकवाद पर हुई चर्चा 

आतंकवाद पर चर्चा करते हुए, जयशंकर ने कहा कि भारत ने चीन से संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने का सहयोग मांगा है. विशेष रूप से, उन्होंने भारतीय जवानों पर हमलों के दोषियों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित किए जाने का मुद्दा उठाया.

कुल मिलाकर, जयशंकर ने उम्मीद जताई कि इस मुलाकात के बाद, दोनों देशों के बीच स्थिर और सहयोगपूर्ण रिश्तों की नींव रखी जाएगी, जो दोनों पक्षों के हितों को आगे बढ़ाएगी और भविष्य में अच्छे संबंध बनाए रखेगी.

calender
18 August 2025, 10:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag