score Card

सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, शरीर से निकली 3 गोलियां

घटना के बाद पुलिस अधिकारी IG रेंज प्रशांत कुमार उन्नाव से सीतापुर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पत्रकार की हत्या से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया है. 

Journalist Murdered: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर नेरी के पास घटी, जब बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं. 

राघवेंद्र अपने घर से किसी फोन कॉल के बाद बाइक पर निकले थे. कुछ समय बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पड़ा मिला. शुरुआत में इसे हादसा समझकर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच में उनके शरीर पर तीन गोली के निशान पाए. इसके बाद यह मामला हत्या के रूप में सामने आया. 

चंद्रशेखर आजाद ने खड़े किए सवाल

आजाद समाज पार्टी के सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश में जंगलराज – अब पत्रकार भी असुरक्षित!" उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं. जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद क्या की जा सकती है?


घटना पर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार, राघवेंद्र किसी फोन कॉल के बाद घर से निकले थे, और जब वह सीतापुर की ओर आ रहे थे, तो दोपहर करीब सवा तीन बजे हेमपुर नेरी के पास उनकी हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल, घटना के खुलासे के लिए महोली, इमलिया, और कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी की टीमें भी इलाके में सक्रिय कर दी गई हैं.

calender
08 March 2025, 09:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag