score Card

मऊ जेल में पांच कैदी HIV संक्रमित पाए गए, टैटू बनवाने से संक्रमण का शक

मऊ जिला जेल में हेल्थ चेकअप के दौरान पांच कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं. जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ये मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं और बाकी कैदियों की जांच अभी जारी है. जेल में पहले से ही 9 और कैदी HIV संक्रमित हैं. जेल प्रशासन ने कहा कि संक्रमित कैदियों को विशेष डाइट और दवाएं दी जा रही हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मऊ जिला जेल में हेल्थ चेकअप के दौरान पांच कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं. जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ये मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं और बाकी कैदियों की जांच अभी जारी है. जेल में पहले से ही 9 और कैदी HIV संक्रमित हैं. जेल प्रशासन ने कहा कि संक्रमित कैदियों को विशेष डाइट और दवाएं दी जा रही हैं.

जिला जेल के फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, कुछ संक्रमित कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में टैटू बनवाए थे. संभावना है कि यह संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से हुआ हो. मऊ जेल में कुल 1,095 कैदी बंद हैं.

क्या टैटू बनवाने से HIV संक्रमण हो सकता है?

टैटू बनवाने से HIV संक्रमण का खतरा हो सकता है, लेकिन यह तभी होता है जब इस्तेमाल की गई सुई या उपकरण संक्रमित हों. अगर टैटू बनवाने के दौरान सुई, स्याही या अन्य उपकरण पहले किसी HIV संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल हुए हों और उन्हें ठीक से सैनिटाइज (साफ) नहीं किया गया हो, तो संक्रमण फैल सकता है.

टैटू बनवाते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

  • साफ और प्रमाणित टैटू पार्लर चुनें – हमेशा लाइसेंस होल्डर और भरोसेमंद टैटू आर्टिस्ट के पास जाएं.
  • नए और डिस्पोजेबल उपकरणों का इस्तेमाल करें – टैटू आर्टिस्ट को हमेशा नई सुई और साफ-सुथरे उपकरणों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
  • इस्तेमाल की गई स्याही ना लें – पहले से इस्तेमाल की गई स्याही से संक्रमण का खतरा हो सकता है.
  • हाइजीन और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें – टैटू बनवाने वाली जगह और कलाकार के हाथ साफ होने चाहिए.
  • एक बार इस्तेमाल होने वाली सुई ही चुनें – री-यूज़ की गई सुई से सबसे ज्यादा जोखिम होता है.

अगर आप किसी अनजान जगह या मेले में बिना सुरक्षा उपायों के टैटू बनवाते हैं, तो HIV, हेपेटाइटिस B और C जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

calender
08 March 2025, 08:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag