score Card

दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश की संभावना, उत्तराखंड में रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल

देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है. वहीं, कुछ हिस्सों में गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने उत्तर भारत, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कुछ राज्यों में स्थिति गंभीर होती जा रही है. राजस्थान में इस बार सामान्य से 109 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. अजमेर, पुष्कर, बूंदी और सवाई माधोपुर जैसे शहरों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

उमस और गर्मी से लोग परेशान 

दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है कि रविवार को दिल्ली और एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश के हरनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मेरठ जैसे जिलों में 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिहार के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है. पश्चिम बंगाल में भी आज बारिश होने की संभावना है और 22 जुलाई के बाद यह रफ्तार और बढ़ सकती है.

पहाड़ी राज्यों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश का अनुमान है.

 दक्षिण भारत में वर्षा का दौर जारी

मुंबई में रविवार शाम और सोमवार को बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत में भी वर्षा का दौर जारी है. खासतौर पर केरल के उत्तरी जिलों कासरगोड, कोझिकोड, कन्नूर और वायनाड में आज अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है. देश भर में बदले मौसम के इस रुख के चलते कई स्थानों पर अलर्ट जारी किए गए हैं और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

calender
20 July 2025, 06:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag