score Card

लोन एजेंट से प्रेम, फिर भागकर शादी, महिला की प्रेम कहानी में आया नया टविस्ट, कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय इंदिरा कुमारी ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी से शादी कर ली थी। इंदिरा की शादी 2022 में हुई थी, जिसके बाद से उनके पति से रिश्ते अच्छे नहीं रहे। इंदिरा ने कहा था कि उनके पति शराबी हैं, जिसके कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थीं। वह अपने माता-पिता के घर में रहती थी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

आपने एक ऐसी महिला की कहानी सुनी होगी जो लोन लेते समय एक लोन एजेंट से प्यार कर बैठी और फिर भागकर उससे शादी कर ली। जमुई जिले में जब यह मामला सामने आया तो सोशल मीडिया पर यह सुर्खियां बन गया। हर कोई एक लोन रिकवरी एजेंट और एक विवाहित महिला की प्रेम कहानी के बारे में बात कर रहा था। लेकिन अब इस शादी में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, जमुई जिले में अपने पति को छोड़कर एक कर्ज वसूली एजेंट के साथ भागी इंदिरा को पुलिस ने पकड़ लिया और अदालत में पेश किया। इस बीच, अदालत के फैसले के बाद यह कहानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां 12 फरवरी को एक शादीशुदा महिला का लोन रिकवरी एजेंट के साथ अफेयर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा।

जरुरत पड़ने पर निजी वित्त कंपनी से ऋण के लिए आवेदन किया

जब उन्हें कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने एक निजी वित्त कंपनी से ऋण के लिए आवेदन किया। तभी उसकी मुलाकात जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जजल गांव निवासी पवन कुमार से हुई। इंदिरा की लोन एजेंट से बातचीत शुरू हुई। दोनों ने घर से भागकर 12 फरवरी को जमुई जिला मुख्यालय स्थित भूतनाथ मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया।

कोर्ट का आया फैसला

यहां आपको बता दें कि इंदिरा और पवन की शादी के बाद इंदिरा के परिवार ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया था। पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी। इसके बाद इंदिरा कुमारी को जमुई जिला मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के पास से बरामद किया गया। पुलिस इंदिरा को अपने साथ ले गई और बाद में उसे अदालत ले जाकर उसका बयान दर्ज किया। कोर्ट में इंदिरा ने अपने प्रेमी पवन के साथ रहने की बात कही। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इंदिरा को अपने घर जाने की इजाजत दे दी। बाद में कोर्ट ने पवन के माता-पिता को तलब कर इंदिरा को उनके साथ भेज दिया, जिसके बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।

calender
24 February 2025, 12:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag