score Card

महाराष्ट्र : श्रीकांत शिंदे ने की इस्तीफे की पेशकश, बीजेपी-शिंदे के बीच सब ठीक नहीं

2024 में लोकसभा चुनाव होने को है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हैं।.... अब जहाँ चुनाव हो वहाँ BJP अपने प्रचार और रैल्लीयों में कोई कमी छोड़े ऐसा मुमकिन ही नहीं है। ... क्योंकी यही BJP का मास्टरस्ट्रोक साबित होता है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi


2024 में लोकसभा चुनाव होने को है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी हैं।.... अब जहाँ चुनाव हो वहाँ BJP अपने प्रचार और रैल्लीयों में कोई कमी छोड़े ऐसा मुमकिन ही नहीं है। ... क्यू की यही BJP का मास्टरस्ट्रोक साबित होता है। ... लकिन अब 2024 के चुनाव से पहले जिस तरीके से महाराष्ट्र और हरियाणा से गठबंधन में खटपट की खबरें सामने आ रही हैं. उससे से लोकसभा चुनाव  में BJP की नइया डमा-डोल होती नज़र आ रही है।....कैसे ? वो हम आपको इस वीडियो में बताएंगे।

सबसे पहले तो आपको बता दे की महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार है। और अब शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में दरार दिखाई देने लगी है. महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने इस्तीफा देने की बात कही है।  जिसके बाद से ही मुंबई में बड़ी सियासी हलचल तेज हो गई है. ....  वैसे आपको बता दे की इस्तीफ़ा देने के पीछे भी जो सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक श्रीकांत शिंदे बीजेपी से नाराज है - और उनकी नाराज़गी के पीछे भी दो वजहें है 

पहला -  जब डोंबि-वली में बीजेपी पदाधिकारियों की गुरुवार को बैठक हुई. जिसका शिवसेना शिंदे गुट ने बहिष्कार करने का फैसला लिया. और इस फैसले के पीछे की वजह यह है कि कल्याण डोंबि-वली इलाके में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी नेता नंदू जोशी पर एफआईआर दर्ज है, लेकिन अभी तक उस नेता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दूसरा -  बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के 48 सीटों के लिए प्रभारियों के नाम का ऐलान किया है. और श्रीकांत शिंदे कल्याण डोंबिवली सीट से सांसद हैं. वहीं 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. लेकिन श्रीकांत शिंदे साफ कर चुके हैं कि कल्याण सीट से शिवसेना ही चुनाव लड़ेगी. 
और यही वजह है की महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में अब का ठीक न चलना 2024 में BJP के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag