score Card

Manipur Violence on Rahul: 133 मिनट के भाषण में 2 मिनट मणिपुर पर की बात. हंस कर बनाया मजाक: राहुल का PM पर तीखा वार

Manipur Violence on Rahul: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि मणिपुर में महीनों से आग लगी हुई है. मै लगभग 19 साल से राजनीति में हूं कभी तुफान आया कभी सुनाई आई मैं हर एक राज्य में गया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • राहुल ने पीएम मोदी पर किया तीखा हमला
  • राहुल ने पीएम और गृहमंत्री पर लगाए आरोप

Manipur Violence on Rahul: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि मणिपुर में महीनों से आग लगी हुई है. मै लगभग 19 साल से राजनीति में हूं कभी तुफान आया कभी सुनाई आई मैं हर एक राज्य में गया. हिंदूस्तान का पीएम ने घंटे मजाक, विषय मणिपुर था. 

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, कल PM मोदी ने संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोला. अंत में उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की. मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री हँस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे. यह उन्हें शोभा नहीं देता. भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा. संसद में मैंने कहा था. पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है. ये खोखले शब्द नहीं हैं...मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा दस्ते में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उसे व्यक्ति को मार देंगे. जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया कि हम अगर किसी भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे, वे उसे गोली मार देंगे...तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं. राज्य की हत्या हो गई है और उसका हौसला बढ़ा दिया गया है."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए बोले कि, "प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता... सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं. मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे."

calender
11 August 2023, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag