score Card

बांग्लादेश में अस्थिरता का दिखा भारत में असर, मोहम्मद यूनुस की शपथ से पहले घुसपैठ की कोशिश

Bangladesh crisis: पड़ोसी देश बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर भारतीय सीमा सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बांग्लादेशियों के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया. इस बीच मोहम्मद यूनुस गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता के रूप में शपथ लेंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bangladesh crisis: बांग्लादेश में अशांत हालात के बीच शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद भारत आ गईं. वह फिलहाल भारत में हैं. अब तक वहां के सत्ता की कमान सेना के पास थी. लेकिन अब  मोहम्मद यूनुस गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता के रूप में शपथ लेंगे. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता यूनुस , जो ओलंपिक के लिए पेरिस में थे, जब उन्हें अंतरिम नेता नामित किया गया था, उन्होंने संकटग्रस्त देश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इस पर उन्होंने कहा कि हिंसा हमारा दुश्मन है. कृपया और दुश्मन न बनाएं. शांत रहें और देश के निर्माण के लिए तैयार रहें. पड़ोसी देश बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की समस्याओं के मद्देनजर भारतीय सीमा सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बांग्लादेशियों के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया.

देश की सीमा पर कई बांग्लादेशी जमा

देश की सीमा पर कई बांग्लादेशी जमा हो गये हैं. वह कंटीले तारों वाली सीमा पार कर घुसने की कोशिश कर रहे थे. कूचबिहार और जलपाईगुड़ी की सीमा पर प्रवेश के लिए लोगों की कतारें लगी देखी गईं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ गई. इस बार बीएसएफ ने बताया कि बिना किसी बल प्रयोग के बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया है.

बांग्लादेश में अराजक स्थिति

इस मामले में बीएसएफ ने कहा कि बांग्लादेश में अराजक स्थिति के बीच बुधवार दोपहर करीब एक बजे करीब 300 बांग्लादेशियों ने भारत में घुसने की कोशिश की. बीएसएफ ने कहा कि वे ज्यादातर हिंदू हैं. बीएसएफ का दावा है कि वे बांग्लादेशी मुख्य रूप से संसारपुरा, धमेरघाट, चिरकुटी, लखीपारा, बोनाग्राम, कठूमारी, पानीडुबी और बनियापारा के निवासी हैं. ये गांव सीमा से महज 2-3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. उनके बगल में भारत का धाधरा पारा गांव है.

फिलहाल सीमा पर स्थिति शांत

बताया गया है कि बीएसएफ इस मामले में काफी सतर्क है. वे उस दिन जल्दी ही सीमा पर पहुंच गये. बांग्लादेशियों को सीमा पर रोक दिया गया. अधिसूचना के मुताबिक, घुसपैठ रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारी सीमावर्ती इलाकों में मौजूद हैं.बीएसएफ का दावा है कि बांग्लादेशियों को बार-बार वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद बीएसएफ ने बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड फोर्स यानी बीजीबी से संपर्क किया. बीजीबी अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में आयी. फिलहाल सीमा पर स्थिति शांत बताई जा रही है.

calender
08 August 2024, 07:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag