score Card

MSV सलामत डूबा, भारतीय तटरक्षक बल ने 6 क्रू मेंबर्स को बचाया

14 मई 2025 को कर्नाटक तट के पास मालवाहक जहाज MSV सलामत समुद्र में डूब गया. जहाज पर सवार छह क्रू सदस्य डिंगी के सहारे बच निकले. भारतीय तटरक्षक बल ने समय रहते सभी को सुरक्षित बचा लिया और उन्हें न्यू मंगलौर पोर्ट पहुंचाया. सभी सुरक्षित हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 14 मई 2025 को सुबह के समय एमएसवी सलामत नामक मालवाहन के छह क्रू मेंबर्स को सफलतापूर्वक बचाया. यह मालवाहन मंगळौर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में लगभग 60-70 समुद्री मील की दूरी पर डूब गया था.

14 मई को दोपहर 12:15 बजे तटरक्षक बल को एमटी एपिक सुसुयी नामक एक आंतरवर्ती जहाज से एक आपातकालीन सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि सूरतकल, कर्नाटक के तट से लगभग 52 समुद्री मील की दूरी पर एक छोटी नाव में छह बचे हुए लोग सवार हैं. सूचना मिलते ही तटरक्षक जहाज 'विक्रम', जो इलाके में नियमित गश्त पर था, को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. तटरक्षक दल ने तेज़ी से नाव को ढूंढा और सभी छह बचे हुए लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया.

मंगलौर तट के पास डूबा मालवाहक जहाज

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एमएसवी सलामत, जो 12 मई को मंगळौर पोर्ट से लक्षद्वीप के कदमत द्वीप के लिए रवाना हुआ था, 14 मई को सुबह 5:30 बजे पानी से भरने लग गया, जिसके बाद जहाज डूब गया. जहाज में सीमेंट और निर्माण सामग्री का मिश्रित माल था. पानी भरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

तटरक्षक बल ने डूबते जहाज से 6 जिंदगियां बचाईं

बचाए गए चालक दल के सदस्य हैं: इस्माइल शरीफ, अलेमुन अहमद भाई घावड़ा, काकल सुलेमान इस्माइल, अकबर अब्दुल सुरानी, कासम इस्माइल मेपानी और अजमल. ये सभी डूबते जहाज से जान बचाकर एक छोटी डिंगी में सवार हो गए थे, जो बाद में तटरक्षक बल द्वारा देखी गई.

डूबे जहाज से सभी क्रू सुरक्षित

सफलतापूर्वक बचाए जाने के बाद, इन छह चालक दल के सदस्यों को प्राथमिक उपचार दिया गया और 15 मई 2025 को उन्हें नई मंगळौर पोर्ट पर सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया. स्थानीय अधिकारियों द्वारा बचाए गए चालक दल के सदस्यों से बातचीत की जाएगी ताकि जहाज के डूबने के कारणों का पता लगाया जा सके.

calender
16 May 2025, 11:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag