NMC का बड़ा फैसला: श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, 50 MBBS छात्रों का भविष्य अधर में!

जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को बड़ा झटका लगा है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने तत्काल प्रभाव से इस कॉलेज को एमबीबीएस कोर्स चलाने की अनुमति पूरी तरह वापस ले ली है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Vaishno Devi Medical College Controversy: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस एक बार फिर सुर्खियों में है. 46 मुस्लिम छात्रों के प्रवेश को लेकर हुए विवाद के कुछ ही हफ्तों बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 50 सीटों वाले MBBS कोर्स की अनुमति रद्द कर दी है. एनएमसी ने स्पष्ट किया कि संस्थान न्यूनतम शैक्षणिक और बुनियादी मानकों पर खरा नहीं उतर पाया. आयोग के मुताबिक कॉलेज में पर्याप्त बुनियादी ढांचा नहीं था, क्लिनिकल मटेरियल की कमी थी, योग्य और पूर्णकालिक फैकल्टी का अभाव पाया गया और रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या भी मानकों से कम थी. अचानक किए गए निरीक्षण में शिकायतें सही पाई गईं. एनएमसी ने कहा कि टीम द्वारा प्रस्तुत मूल्यांकन रिपोर्ट से यह साबित हुआ कि शिकायतें सही और पुष्ट थीं. पाई गई कमियां गंभीर और महत्वपूर्ण प्रकृति की थीं. हालांकि आयोग ने राहत देते हुए कहा कि पहले से दाखिला ले चुके छात्रों की सीट सुरक्षित रहेगी और उन्हें जम्मू-कश्मीर के अन्य मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाएगा. यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब कॉलेज पहले से ही प्रवेश विवाद और राजनीतिक बयानबाजी के चलते दबाव में था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag