रूसी तेल और टैरिफ पर ट्रंप का बयान, मोदी की नाराजगी का जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी से उनके संबंध मजबूत हैं, पर रूसी तेल पर लगे ऊंचे टैरिफ से वे नाराज रहे. तेल आयात घटने पर टैरिफ में राहत दी गई.
अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध मजबूत हैं, लेकिन रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ से पीएम मोदी खुश नहीं हैं. हाउस ऑफ रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की बैठक में ट्रंप ने बताया कि रक्षा सौदों और शुल्क नीतियों पर दोनों के बीच बातचीत हुई, जिसमें टैरिफ के कारण कुछ तनाव सामने आया. ट्रंप ने कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल आयात कम करने से टैरिफ में राहत दी गई है. यह बयान उस चेतावनी के एक दिन बाद आया, जिसमें उन्होंने रूसी तेल पर सहयोग न मिलने पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें नेक इंसान बताया और कहा कि टैरिफ नीति से अमेरिका को आर्थिक लाभ हो रहा है.


