दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, टूटा इस सीजन का रिकॉर्ड, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रहा. यूपी सहित 9 राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे का असर जारी है, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली में गुरुवार को ठंड ने लोगों को पूरी तरह से ठिठुरा दिया. इस सर्दी के मौसम में राजधानी ने अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान गिरकर 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से करीब 1.1 डिग्री कम है, जिसके चलते यह इस सीजन का तीसरा सबसे ठंडा दिन बन गया.

वहीं पालम क्षेत्र में तापमान और भी नीचे चला गया, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 1.7 डिग्री कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह इस साल की सबसे ठंडी सुबहों में से एक है.

अगले छह दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में आने वाले छह दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि कोहरे की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं होगी, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते गलन बनी रहेगी. सुबह और रात के समय ठिठुरन ज्यादा महसूस की जा सकती है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश में भी बढ़ी ठंड

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी सर्दी ने अपना असर तेज कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पहाड़ी इलाकों से ठंडी और शुष्क हवाएं मैदानी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही हैं.

लखनऊ, कानपुर सहित मध्य यूपी के कई जिलों में रात के तापमान में तेज गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 और 9 जनवरी के दौरान अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में और कमी आ सकती है. 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं, कोहरे और बादलों के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है.

उत्तर भारत में शीत लहर का असर

आईएमडी ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में शीत लहर जारी रह सकती है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में साफ नजर आ रहा है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. वहीं नोएडा में कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

9 राज्यों में शीत लहर और कोहरे का अलर्ट

देश के कुल 9 राज्यों में इस समय शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार के लिए बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व भारत में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा और ठंड बनी रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी अगले दो दिनों तक शीत लहर परेशान कर सकती है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 3 से 5 दिनों तक ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहने का अनुमान है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag