कुवैत में तेज हवाओं और सर्दी का डबल अटैक, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
कुवैत में तेज उत्तर-पश्चिमी हवाओं, धूल भरी आंधी और कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. तापमान 3 डिग्री से नीचे गिरने, समुद्र में ऊंची लहरों और स्वास्थ्य जोखिमों के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कुवैत में नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है. जनवरी के पहले सप्ताह में देश भर में मौसम की स्थिति तेजी से बिगड़ती नजर आ रही है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने सख्त चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली बेहद तेज हवाएं आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ा सकती हैं. इन हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक हो सकती है, जिससे आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ने की आशंका है.
मौसम विभाग ने क्या बताया?
मौसम विभाग ने बताया कि ये हवाएं सामान्य नहीं होंगी, बल्कि इनके साथ बड़े पैमाने पर धूल और रेत उड़ने की संभावना है. इसका सीधा असर दृश्यता पर पड़ेगा और कई इलाकों में आसमान नीले की बजाय धूसर या भूरा दिखाई दे सकता है. खुले में निकलने वाले लोगों को आंखों, त्वचा और सांस से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
तेज हवाओं के साथ-साथ ठंड भी लोगों की चिंता बढ़ा रही है. अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. खासतौर पर रेगिस्तानी और कृषि क्षेत्रों में पाला पड़ने का खतरा जताया गया है. मौसम विभाग ने सोमवार तड़के 1:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक पाले को लेकर अलर्ट जारी किया है. किसानों और खुले इलाकों में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे फसलों, पशुओं और बाहरी उपकरणों को सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि नुकसान से बचा जा सके.
मौसम का असर समुद्र तक भी सीमित नहीं रहेगा. विभाग ने समुद्री चेतावनी जारी करते हुए नाविकों और मछुआरों को सतर्क रहने को कहा है. तेज उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अरब सागर में 6 से 7 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जो छोटी नावों और मछली पकड़ने वाले जहाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. समुद्र तट पर जाने वालों को भी फिलहाल दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.
मौसम की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भी सतर्क हो गया है. मंत्रालय ने विशेष रूप से अस्थमा, एलर्जी या सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. यदि बाहर निकलना जरूरी हो, तो धूल और प्रदूषण से बचाव के लिए N95 मास्क पहनने की अपील की गई है.
आपातकालीन व्यवस्थाएं सक्रिय
गृह मंत्रालय और मौसम विभाग ने मिलकर आपातकालीन व्यवस्थाएं सक्रिय कर दी हैं. मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक धीरार अल-अली के अनुसार, कुवैत इस समय गहरे सतही निम्न दबाव प्रणाली के प्रभाव में है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे धूल भरी सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, अचानक ब्रेक न लगाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें. तेज हवाओं से उड़ सकने वाली ढीली वस्तुओं को सुरक्षित करने और किसानों को फसलों को पाले से बचाने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति में लोग 112 पर संपर्क कर सकते हैं.


