कानपुर में ‘दृश्यम’ जैसी साजिश: प्रेम संबंधों से पीछा छुड़ाने के लिए महिला की हत्या, तीन फीट गहरे गड्ढे में दफनाया
कानपुर में एक युवक ने प्रेम संबंध से पीछा छुड़ाने के लिए महिला की हत्या कर शव जमीन में दफना दिया. बेटे के सवाल से मामला खुला. पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की हत्या फिल्म 'दृश्यम' की कहानी जैसी थी. आरोपी ने महिला की जान लेने के बाद उसका शव जमीन में दफना दिया. मामले की पड़ताल के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गोरेलाल और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में गोरेलाल ने बताया कि उसने महिला की हत्या इसलिए की क्योंकि उसके संबंध किसी और से बन गए थे और महिला उम्र में उससे 12 साल बड़ी थी. इसके अलावा, महिला पहले से ही सात बच्चों की मां थी. इन कारणों से पीछा छुड़ाने के लिए उसने हत्या का रास्ता अपनाया और शव को करीब तीन फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया.
बच्चे के सवाल से खुला राज
यह घटना सतेजी थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव की है. गांव में रहने वाले रामबाबू शंखवार को कैंसर था और पांच साल पहले उनकी मौत हो गई थी. पति की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेशमा अपने सात बच्चों को छोड़कर पड़ोसी गोरेलाल शंखवार के साथ रहने लगी थी. अप्रैल में वह गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की कटाई के लिए गई थी, लेकिन वहां से लौटने के बाद वह घर नहीं लौटी.
कुछ महीनों बाद 29 नवंबर को एक शादी समारोह के दौरान रेशमा के बेटे बबलू ने गोरेलाल से अपनी मां के बारे में पूछा. इस पर गोरेलाल ने कहा कि रेशमा अब कभी घर लौटकर नहीं आएगी. यह सुनकर बबलू ने 5 जनवरी को एसीपी के पास शिकायत दर्ज कराई और मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने की कड़ी पूछताछ
एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लिया. प्रारंभ में आरोपी ने पूछताछ के दौरान भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि रेशमा उसके से 12 साल बड़ी थी और उसके संबंध किसी और से भी बन गए थे. इन सब कारणों से उसने पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर शव दफनाया.
शव बरामद और पुलिस की कार्रवाई
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन से महिला का कंकाल बरामद कर लिया. इस मामले में एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि गोरेलाल को जेल भेज दिया गया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि रेशमा अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद को लेकर घर में पहले भी कई बार विवाद होता रहता था.


