ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की अमेरिका में गुप्त लॉबिंग, नए दस्तावेजों से खुलासा
अमेरिकी सरकार के नए दस्तावेजों से बड़ा खुलासा हुआ है कि मई 2025 में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने वॉशिंगटन में आक्रामक लॉबिंग अभियान चलाया था. इसका मकसद अमेरिका पर दबाव डालकर भारत की सैन्य कार्रवाई को रोकना था.
नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार के फॉरेन एजेंट्स रजिस्ट्रेशन एक्ट (FARA) के तहत सामने आए दस्तावेजों से पता चला है कि पाकिस्तान ने मई 2025 में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका में व्यापक लॉबिंग की. पाकिस्तानी राजदूत और डिफेंस अटैची ने अमेरिकी कांग्रेस, पेंटागन, स्टेट डिपार्टमेंट और बड़े मीडिया हाउसों से 50 से अधिक बैठकों की मांग की. ई-मेल, फोन कॉल और प्रत्यक्ष मुलाकातों के जरिए यह अभियान अप्रैल-मई 2025 में चरम पर रहा.
पाकिस्तान ने वॉशिंगटन की छह लॉबिंग फर्मों के साथ करीब 5 मिलियन डॉलर के अनुबंध किए और भारत की तुलना में तीन गुना अधिक खर्च किया. लॉबिंग का केंद्र कश्मीर, क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंध रहे. इसका उद्देश्य अमेरिका को हस्तक्षेप के लिए तैयार करना था, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर सैन्य और कूटनीतिक दबाव बढ़ गया था. बाद में सीजफायर लागू हुआ और साल के अंत तक लॉबिंग खर्च में कमी आई.


