'दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं, पंजाब पुलिस की सुरक्षा बहाल की जाए...' सीएम मान और आतिशी ने आयोग को लिखी चिट्ठी

पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाए जाने से विवाद गहरा गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रची जा रही है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने कई हमलों को नाकाम किया, लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा हटाने के आदेश पर सवाल उठाए.

अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को वापस बुलाने से विवाद काफी गहरा गया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रची जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस ने कई बार हमले नाकाम किए हैं, फिर भी उनकी सुरक्षा हटाने के आदेश बड़े सवाल खड़े करते हैं. 

सीएम भगवंत सिंह मान ने क्या कहा?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब भी अरविंद केजरीवाल किसी पब्लिक मीटिंग में जाते हैं, उन पर तरल पदार्थ या पत्थर फेंकने की घटनाएं होती हैं. मान ने बताया कि पंजाब पुलिस ने इस बारे में दिल्ली पुलिस को कई बार सतर्क किया, लेकिन फिर भी पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटाने का आदेश दिया गया. 

सीएम भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि दिल्ली हमारे देश की राजधानी है, यहां हर राज्य से लोग आते-जाते हैं लेकिन बीजेपी को दिक्कत सिर्फ पंजाब से है. बीजेपी वालों को पंजाब से इतनी नफरत क्यों है? जिन पंजाबियों ने देश के लिए सबसे अधिक बलिदान दिया है, उन पर संदेह करना उनका अपमान करना है. 

आम आदमी पार्टी के गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि इस साजिश में दो खिलाड़ी हैं, एक बीजेपी कार्यकर्ता और दूसरा दिल्ली पुलिस जो भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत आती है, दोनों शामिल हैं. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार पुलिस और सिस्टम की मदद से केजरीवाल को मारने की कोशिश करती है. इसीलिए पंजाब पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही थी. इतना ही नहीं, सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा केजरीवाल पर इस्तेमाल किए गए पत्थर और लाठियां आप के वोट बढ़ाते हैं. मैंने चुनाव आयोग को लिखा है कि अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए.

calender
24 January 2025, 07:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag