score Card

राधाकृष्णन के खिलाफ ISRO वैज्ञानिक को उतारने की फिराक में विपक्ष? खरगे के आवास पर बैठक में होगी चर्चा

विपक्षी दल आज उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार तय करने को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे. विपक्ष एक गैर-राजनीतिक और सम्मानित चेहरा उतारना चाहता है, जबकि एनडीए ने सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार के चयन को लेकर विपक्षी दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज (सोमवार) शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होने जा रही है. इस बैठक में 'इंडिया' गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल होंगे और नए उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित नामों पर चर्चा की जाएगी.

इससे पहले, रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से संपर्क साधा. उनका उद्देश्य उपराष्ट्रपति पद के लिए आम सहमति बनाना बताया गया है.

वरिष्ठ वैज्ञानिक का नाम प्रस्तावित

सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस बार एक ऐसे गैर-राजनीतिक और प्रतिष्ठित व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना चाहता है, जिसकी छवि राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत और सम्माननीय हो. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इसरो (ISRO) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक का नाम प्रस्तावित किया है, जो तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और व्यापक रूप से सम्मानित माने जाते हैं.

तिरुचि शिवा का नाम भी संभावित 

इसके अतिरिक्त, डीएमके के वरिष्ठ सांसद तिरुचि शिवा का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय विपक्ष की सामूहिक सहमति से ही लिया जाएगा. तिरुचि शिवा ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह पार्टी के नेतृत्व के निर्देश का पालन करेंगे.

एनडीए ने घोषित किया उम्मीदवार 

गौरतलब है कि एनडीए ने तमिलनाडु से आने वाले राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह नाम राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

विपक्षी बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन वर्चुअली जुड़ सकते हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कुछ नेता व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल हो सकते हैं.

calender
18 August 2025, 08:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag