score Card

PM Modi 75th Birthday Celebration: PM मोदी का आज जन्मदिन, अमेरिकी राष्ट्रपति समेत देशभर से नेताओं ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देशभर में उत्साह से मनाया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से सूरत, पुरी तक विशेष आयोजन किए. ड्रोन शो, विशाल तिरंगा, और रेत कला के जरिए लोग बधाई दे रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi 75th Birthday Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता देश के कोने-कोने में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयों का सिलसिला जारी है. जिसमें देश-विदेश के नेता, मंत्री, कलाकार और आम जनता शामिल हैं. दिल्ली से लेकर सूरत और पुरी तक विभिन्न कार्यक्रमों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए लोगों जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दिल्ली में विशेष ड्रोन शो से लेकर गुजरात में विशाल तिरंगा और पुरी में रेत कला तक, हर एक पहल ने प्रधानमंत्री के प्रति देश के प्रेम और सम्मान को दर्शाया.

दिल्ली में होगा ड्रोन शो

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 75  ड्रोन तैयार किए हैं. ये ड्रोन 17 सितंबर को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से उड़ान भरेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है और इसे टेक्नोलॉजी और नवाचार के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की बधाई

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं गोवा राज्य सरकार और लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री का नेतृत्व भारत को आगे ले जाएगा.

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाइयां

बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य और फिटनेस बहुत अच्छा रहे क्योंकि वह देश को पहले स्थान पर देखना चाहते हैं. मैं उन्हें काम में जो ऊर्जा लगाते हुए देखता हूं और जिस तरह से वह देश के लिए कभी भी कहीं भी जाने के लिए तैयार रहते हैं वह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

सूरत में लहराया गया देश का सबसे बड़ा तिरंगा

गुजरात के सूरत में लोगों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक विशाल तिरंगा लहराया और एक बड़े कपड़े से प्रधानमंत्री का एक भव्य पोस्टर तैयार किया. इसे तैयार करने वाले प्रवीण गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर के साथ तिरंगा उनके 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए है जो राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है. 20 लोगों की एक टीम ने 15 से 20 दिन लगाकर यह पोस्टर तैयार किया है. इस पोस्टर के चारों ओर एक बेल्ट है जिससे 54 लोग इसे आसानी से पकड़ सकते हैं. हम सूरत और पूरे देश की ओर से मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं.

पुरी के रेत ने बनाई विशेष रचना

प्रसिद्ध सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर 750 कमल के फूलों का उपयोग करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशेष रेत कला बनाई. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि भारत कैसे प्रगति कर रहा है और देश कैसे विकसित हो रहा है. हम देश को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री मोदी के काम के लिए उन्हें सलाम करते हैं.

अजमेर से भी आई बधाई

चिश्ती दरगाह से जुड़ा संदेश अजमेर शरीफ के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. जिस तरह पूरा देश उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाता है उसका एकमात्र उद्देश्य सेवा है. उनके मजबूत नेतृत्व में नया भारत सामने आया है जो किसी के दबाव में नहीं झुकता.

गरबा और फूलों से बना भारत का नक्शा

प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अहमदाबाद के मणिनगर में फूलों से भारत का नक्शा बनाकर गरबा खेला गया. इस अवसर पर बीजेपी विधायक अमूल भट्ट और पार्षद करण भट्ट भी उपस्थित थे. अमूल भट्ट ने कहा कि हम भारत के नक्शे पर 'नमोत्सव' लिखकर और गरबा खेलकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

calender
17 September 2025, 07:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag