score Card

PM मोदी के जन्मदिन से पहले ट्रंप ने किया फोन, सबसे पहले दी बधाई... प्रधानमंत्री ने जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन कॉल और 75वें जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. साथ ही, यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए ट्रंप की पहलों का समर्थन भी किया. मोदी और ट्रंप की मित्रता अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एक अहम संकेत के रूप में देखी जा रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Modi Trump phone call 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन से पहले फोन किया. ट्रंप ने मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया है. ट्रंप ने एक फोन कॉल के जरिए मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, जिसे पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया.

साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता

अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि वे और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने दो देशों के बीच लगातार प्रगाढ़ होते संबंधों को वैश्विक स्थिरता और शांति के लिए जरूरी बताया.

यूक्रेन संकट पर शांति प्रयासों को समर्थन
मोदी ने यह भी कहा कि भारत, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करता है. यह बयान वैश्विक राजनीति की उस पृष्ठभूमि में आया है जहाँ यूक्रेन युद्ध को लेकर कई देश अपने-अपने रुख स्पष्ट कर रहे हैं. भारत पहले से ही इस मुद्दे पर कूटनीतिक समाधान की वकालत करता रहा है.

ट्रंप-मोदी की पुरानी दोस्ती एक बार फिर चर्चा में
प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पहले भी कई मौकों पर सुर्खियों में रही है. ‘Howdy Modi’ और ‘Namaste Trump’ जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रमों के दौरान दोनों नेताओं की केमिस्ट्री वैश्विक मीडिया का ध्यान खींच चुकी है. यह नया संदेश एक बार फिर दिखाता है कि दोनों नेताओं के बीच निजी संबंध मजबूत हैं, जो भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं.

संबंधों में सकारात्मक संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सार्वजनिक संदेश न केवल डोनाल्ड ट्रंप के प्रति उनकी मित्रता को दर्शाता है, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों की दिशा और दशा पर भी सकारात्मक संकेत देता है. साथ ही यह बयान यूक्रेन संकट जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भारत की संतुलित कूटनीति को भी दर्शाता है.

calender
16 September 2025, 11:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag