score Card

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला...विजय विश्वास पंत बने लखनऊ के नए कमिश्नर

उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला करते हुए प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. लखनऊ, प्रयागराज और बरेली जैसे प्रमुख मंडलों के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. रोशन जैकब को हटाकर विजय विश्वास पंत लखनऊ के नए कमिश्नर बने हैं. बी. चंद्रकला, मनीषा त्रिघाटिया और किंजल सिंह सहित कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

IAS officer transfer Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस फेरबदल के तहत कई अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें लखनऊ, प्रयागराज और बरेली मंडल के कमिश्नर शामिल हैं.

लखनऊ को मिला नया मंडलायुक्त

लखनऊ मंडल की कमिश्नर रहीं आईएएस रोशन जैकब को उनके पद से हटाकर सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में भेजा गया है. उनकी जगह प्रयागराज मंडल के मौजूदा कमिश्नर विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है. पंत के स्थान पर प्रयागराज मंडल में अब आईएएस सौम्या अग्रवाल को कमिश्नर बनाया गया है.

बरेली और चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी बदलाव
आईएएस अनामिका सिंह को बरेली मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी बड़ा बदलाव हुआ है. अब तक इस विभाग की महानिदेशक रहीं आईएएस किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके स्थान पर अपर्णा यू. को सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.


बी. चंद्रकला की नई भूमिका

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, जो अब तक महिला कल्याण, बाल विकास और पुष्टाहार विभाग की सचिव थीं, उन्हें सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा सीईओ, यूपी क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है. वहीं, मनीषा त्रिघाटिया को बाल विकास विभाग की नई सचिव बनाया गया है.

खेल, पर्यटन और परिवहन विभाग में भी फेरबदल
आईएएस सुहास एल.वाई को सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल का प्रभार भी सौंपा गया है. राजेश कुमार-2 को खाद्य सुरक्षा प्रशासन से हटाकर पर्यटन विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है.

इस प्रशासनिक फेरबदल से यह स्पष्ट है कि सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों और मंडलों में अधिक प्रभावी और उत्तरदायी प्रशासन सुनिश्चित करना चाहती है. नई तैनातियों से कई जिलों में विकास कार्यों को रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

calender
16 September 2025, 10:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag