बाढ़-भूस्खलन से तबाह हिमाचल का पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अब पंजाब का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और आपदा प्रबंधन टीमों के कार्यों की समीक्षा करते हुए राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए.
PM Modi in Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लिया. भारी मानसूनी बारिश के कारण राज्य में हालात गंभीर बने हुए हैं. पीएम मोदी ने यहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीमों के कार्यों की भी समीक्षा की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बाढ़ और भूस्खलन के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो रहा हूँ. भारत सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है." हिमाचल के बाद पीएम पंजाब पहुंचेंगे, जहां वे हवाई सर्वेक्षण कर गुरदासपुर में बैठक करेंगे. पंजाब में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हिमाचल में इस मानसून सीजन में 370 से अधिक मौतें दर्ज हुई हैं.


