score Card

PM मोदी ने पुतिन को किया फोन, यूक्रेन मुद्दे पर हुई चर्चा... भारत आने का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन संकट और भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग पर टेलीफोन पर चर्चा की. मोदी ने शांति पूर्ण समाधान की भारत की नीति दोहराई. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति जताई. मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्योता भी दिया. पुतिन ने शी जिनपिंग और ट्रंप से संभावित वार्ता की जानकारी भी साझा की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी संघर्ष पर चर्चा की और भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की. पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन संकट की ताज़ा स्थिति से अवगत कराया. इसके जवाब में मोदी ने एक बार फिर भारत की शांति-समर्थक नीति को दोहराया.

रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने “विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी” को और प्रगाढ़ करने के संकल्प को दोहराया. द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में 23वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक के लिए भारत आने का न्योता भी दिया.

ट्रंप, शी जिनपिंग और लुकाशेंको से पुतिन की बातचीत
इसी दिन, पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ़ से अपनी हालिया बैठक पर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और पुतिन के बीच एक संभावित बैठक की योजना बन रही है, जिसका स्थल तय किया जा रहा है. साथ ही, पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी फोन कर अमेरिका-रूस वार्ता की जानकारी दी. शी ने यूक्रेन संकट के लिए एक दीर्घकालिक समाधान का समर्थन किया.

calender
08 August 2025, 08:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag