score Card

भारत से दुनिया तक... PM मोदी ने मारुति सुजुकी की ई-विटारा को दिखाई हरी झंडी; 100 देशों में एक्सपोर्ट होगी SUV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मारुति सुजुकी की नई EV यूनिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत अब मेक इन इंडिया से आगे बढ़कर मेक फॉर द वर्ल्ड की ओर कदम बढ़ा रहा है.

PM Modi Maruti EV: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात में मारुति सुजुकी की नई EV यूनिट का उद्घाटन करते हुए इसे भारत की मेक इन इंडिया यात्रा में नया अध्याय बताया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब देश ‘मेक इन इंडिया’ से आगे बढ़कर ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि गणेश उत्सव के उल्लास में ये कार्यक्रम भारत-जापान मित्रता का एक नया आयाम है. उन्होंने मारुति के सफर को 'टीन एज' से जोड़ते हुए कहा कि जिस तरह युवावस्था सपनों और नए अवसरों का समय होती है, उसी तरह अब मारुति सुजुकी भी EV सेक्टर में नए पंख फैलाने जा रही है.

गुजरात से शुरू हुआ नया अध्याय

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि साल 2012 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित की गई थी. उनका विजन था आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को मजबूती देना, जो अब साकार होता दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की ताकत और अपार प्रतिभा है, जो हर देश के लिए 'विन-विन' स्थिति बनाती है.

जापान तक पहुंच चुकी हैं भारत निर्मित गाड़ियां

पीएम मोदी ने बताया कि सुजुकी द्वारा निर्मित गाड़ियां पहले से ही जापान में निर्यात की जा रही हैं. अब भारत में बनी EV कारों का भी एक्सपोर्ट शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी लगातार चार सालों से भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर रही है और अब दर्जनों नई EV कारें विदेशों में चलेंगी, जिन पर लिखा होगा मेक इन इंडिया.

मेक इन इंडिया की पहचान बनी मारुति सुजुकी

प्रधानमंत्री मोदी ने मारुति सुजुकी को मेक इन इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए कहा कि कंपनी ने ना केवल घरेलू स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की साख को मजबूत किया है. उन्होंने इस अवसर को भारत-जापान की दोस्ती और साझा विकास का प्रतीक बताया.

calender
26 August 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag