score Card

राहुल गांधी का US में बड़ा आरोप, कहा- चुनाव आयोग ने किया 'समझौता', भारत की चुनाव प्रणाली पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 65 लाख लोगों का वोट दो घंटे में असंभव था और चुनाव आयोग पर समझौता करने का आरोप लगाया. उन्होंने वीडियोग्राफी पर भी सवाल उठाए जिससे पारदर्शिता पर शक गहरा गया.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय चुनाव प्रणाली को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया कि 'चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है' और कहा कि 'प्रणाली में कुछ बहुत गड़बड़ है.' उनका कहना था कि भारत में चुनाव की प्रक्रिया में अनियमितताएं बढ़ रही हैं, और उन्होंने इसका उदाहरण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान सामने आए आंकड़ों से दिया.

राहुल गांधी का आरोप: 'महाराष्ट्र चुनाव में असंभव आंकड़े'

राहुल गांधी ने बोस्टन में भारतीय प्रवासियों के एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के आंकड़े असंभव थे. उनके अनुसार, 65 लाख लोग महज दो घंटे में वोट देने का दावा किया गया था, जो शारीरिक रूप से असंभव था. उन्होंने बताया, "हमें शाम 5:30 बजे मतदान का एक आंकड़ा मिला, लेकिन उसी शाम करीब 7:30 बजे 65 लाख वोटर एक साथ मतदान कर चुके थे. यह तथ्य है और यह असंभव है."

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, "अगर आप ध्यान से देखें तो औसतन एक व्यक्ति को मतदान में लगभग तीन मिनट लगते हैं. अगर आप इस हिसाब से गणना करें तो रात के 2 बजे तक वोटिंग लाइनें लगी रहतीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह साफ दिखता है कि चुनाव आयोग ने कुछ समझौता किया है."

वीडियोग्राफी पर उठे सवाल

राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने चुनावी वीडियोग्राफी की मांग की, तो चुनाव आयोग ने न केवल इसका विरोध किया, बल्कि कानून ही बदल दिया. अब वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं है, जो पारदर्शिता के मामले में एक गंभीर चिंता का विषय है.

राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा और भारतीय चुनाव प्रणाली पर सवाल

राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं और उन्होंने वहां भारतीय प्रवासी समुदाय से मुलाकात की. 19 अप्रैल को अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी के छात्रों और कारोबारियों से भी बातचीत की. उन्होंने भारतीय चुनाव प्रणाली के बारे में अपनी चिंताओं को जाहिर किया और कहा कि यह समय है जब चुनाव आयोग को गंभीरता से जवाब देना चाहिए. भारत में चुनावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे इस मुद्दे को सार्वजनिक करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सरकार और चुनाव आयोग की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.

विपक्ष का हमला और बीजेपी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ध्यान मुद्दों से भटकाकर सत्ता में आने पर है. राहुल गांधी का यह बयान और उनकी अमेरिका यात्रा भारतीय राजनीति में नई बहस को जन्म दे सकते हैं. चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर इस तरह के आरोपों से भारतीय चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं.

calender
21 April 2025, 10:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag