score Card

राहुल गांधी ने दोहराया वोट चोरी का दावा, कहा- जल्द फूटेगा ‘हाइड्रोजन बम’

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कर्नाटक में कथित ‘वोट चोरी’ की जानकारी सीआईडी को न देने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस जल्द ही ठोस सबूतों के साथ ‘हाइड्रोजन बम’ का खुलासा करेगी. वहीं चुनाव आयोग ने उनके दावों को बेबुनियाद करार दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कथित ‘वोट चोरी’ की जांच कर रही सीआईडी को चुनाव आयोग से आवश्यक जानकारी नहीं दी जा रही है. वायनाड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य की सीआईडी बार-बार जानकारी मांग रही है, लेकिन चुनाव आयोग उसकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त पर इससे बड़ा कोई आरोप नहीं हो सकता. जब पुलिस जानकारी मांग रही है और आयोग वह उपलब्ध नहीं कर रहा, तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है. यह मेरी राय नहीं बल्कि एक तथ्य है.

‘हाइड्रोजन बम’ का संकेत

अपनी टिप्पणी में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी जल्द ही एक ‘हाइड्रोजन बम’ का खुलासा करेगी. उनके अनुसार यह खुलासा ऐसे सबूतों के साथ किया जाएगा जिससे यह साबित होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में धांधली के जरिए जीत हासिल की. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास ठोस और स्पष्ट प्रमाण हैं. जैसा कि मैंने पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम जल्द ही ऐसे सबूत सामने रखेंगे जिन पर किसी को शक नहीं रहेगा. हम बिना आधार के कोई आरोप नहीं लगा रहे. हमारा काम है सच को उजागर करना और हम उसे पूरा करके दिखाएंगे.

राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग

राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कई बार आरोप लगाया है कि आयोग लोकतंत्र को कमजोर करने वालों की मदद कर रहा है और पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूचियों से हटाए गए.

हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके इन आरोपों को “गलत और निराधार” बताया. कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य के अलंद विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है और किसी भी तरह की धांधली नहीं हुई है.

राजनीतिक तापमान बढ़ा

राहुल गांधी के लगातार हमलों और चुनाव आयोग की सख्त प्रतिक्रिया के बीच राजनीतिक माहौल और गरमाता जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि वह सबूतों के साथ सामने आएगी, जबकि आयोग और भाजपा राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि राहुल गांधी जिस ‘हाइड्रोजन बम’ की बात कर रहे हैं, वह कब और कैसे सामने आता है.

calender
20 September 2025, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag