हर दिन बारिश से गिरेगा पारा! दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, पहाड़ों में भी तेज बारिश का अनुमान

Rain Alert in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. शनिवार को हुई हल्की बारिश के बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Rain Alert in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत देने वाला मौसम लौट आया है. शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग ने अब अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं, बिजली की गड़गड़ाहट और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस बीच तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं देश के अन्य राज्यों और पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का जोर लगातार बना रहने वाला है.

दिल्ली में 3 दिन तक येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार से अगले तीन दिन यानी 22 से 24 जून तक दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज़ हवाएं चलेंगी. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद तापमान 34-35 डिग्री तक लुढ़क सकता है.

दिल्ली-NCR में रहेंगे बादल और तेज हवाएं

IMD के अनुसार, 23 जून से लेकर 28 जून के बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री और न्यूनतम 26-27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इस दौरान बादल, बारिश और तेज़ हवाओं का असर बना रहेगा. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों में भी मौसम बदलने के संकेत हैं.

मध्य भारत में मूसलाधार बारिश के आसार

22 से 27 जून के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम में भी तेज बारिश हो सकती है. वहीं झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में 22 से 26 जून तक गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इससे भूस्खलन और सड़क बाधाओं की स्थिति भी बन सकती है.

दक्षिण और पश्चिम भारत में क्या रहेगा हाल?

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में 22 से 27 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा. केरल में 22-27 जून के दौरान कई जगह भारी बारिश का अनुमान है, जबकि तमिलनाडु में अगले 48 घंटे तक गर्म मौसम बना रह सकता है.

कहां रहेगा तापमान सामान्य से ऊपर?

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहेगा. वहीं गुजरात क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर जा सकता है.

calender
22 June 2025, 10:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag