जम्मू-कश्मीर में राजनाथ सिंह की हुंकार! बोले- आतंकियों का खात्मा...
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर दौरे के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म के आधार पर हमले किए, जबकि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर नष्ट किया.
Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर के अपने दौरे के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म के आधार पर निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, जबकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर खत्म किया. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि पाकिस्तान जैसे अस्थिर राष्ट्र के पास परमाणु हथियारों की सुरक्षा संभव नहीं है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की निगरानी की जाए, ताकि दुनिया की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ भारत का संकल्प मजबूत है और भारतीय सेना जब लक्ष्य तय करती है तो दुश्मन की गिनती करने की जरूरत नहीं होती.


