score Card

कश्मीर में हुई बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में होने लगी ठंडी, जानिए आज के मौसम का हाल

Weather Update:पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. आज सुबह हल्की-हल्की ठंड महसूस हुई. हालांकि, दिन में धूप निकलने से मौसम फिर से गर्म हो गया. वहीं यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सुबह-शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस हो रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी होने का सीधा असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला है. बीते कुछ दिनों से गर्मी से जूझ रही राजधानी में आज सुबह हल्की-हल्की ठंड महसूस हुई. हालंकि दिन में धूप निकलने से मौसम फिर से गर्म हो गया. मौसम विभाग ने पहले ही 15 नवंबर के बाद से देशभर के कई राज्यों में मौसम बदलने की भविष्यवाणी जारी की थी. जो सच होती दिख रही है. दिल्ली ही नहीं यूपी मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सुबह-शाम के वक्त हल्की-हल्की ठंड महसूस हो रही है. आइए जानते हैं कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

कश्मीर में बर्फबारी ने बिखेरा सफेद जादू

कश्मीर की वादियों में एक बार फिर बर्फबारी ने सफेद चादर ओढ़ा दी है। कई पर्वतीय क्षेत्रों में हुई ताज़ा बर्फबारी ने यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। राजौरी में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम और भी मनोरम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी उत्तरी और मध्य कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

तापमान 5 डिग्री सेल्सियस

ताजा बर्फबारी के साथ ही गुलमर्ग पर्यटकों से गुलजार हो गया है। यहां दो इंच से अधिक बर्फ गिर चुकी है और तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय धुंध और हल्का कोहरा छाया रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.  मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 13 नवंबर और 15 से 16 नवंबर के बीच उत्तरी व सेंट्रल कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

दिल्ली ठंड दे रही दस्तक

दिल्ली-एनसीआर में धीरे-धीरे गुलाबी ठंड दस्तक दे रही है. जिसकी वजह से रात ठंडी होने लगी है. दिल्ली में अभी ठंड बढ़ने के कोई आसार नहीं हैं. अगले दस दिनों तक मौसम लगभग वैसा ही रहेगा जैसा कि अभी है. पहाड़ों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दिल्ली का मौसम इससे प्रभावित नहीं होगा. उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में एक कमजोर ऊपरी वायु प्रणाली के कारण हल्की मौसमी गतिविधि हो सकती है। लेकिन, कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं होने के कारण दिल्ली में तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.

calender
13 November 2024, 05:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag