'देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC जिम्मेदार है', निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर लगाए आरोप
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर आरोप लगाया कि वह धार्मिक विवाद भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने संसद के अधिकारों का उल्लंघन किया है. यह टिप्पणी वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 पर चल रही सुनवाई के दौरान की गई.
Nishikant Dubey on SC: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट पर तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह देश में 'धार्मिक युद्ध' भड़काने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, "अगर सर्वोच्च अदालत को कानून बनाना है, तो संसद को बंद कर देना चाहिए." दुबे ने सुप्रीम कोर्ट को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर आप हर मुद्दे पर फैसले दे रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आप संसद की भूमिका को नकार रहे हैं." साथ ही, उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया और कहा, "आप नियुक्ति प्राधिकारी को कैसे निर्देश दे सकते हैं?" उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 377 और समलैंगिकता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने समाज में असहमति पैदा की है. दुबे की यह टिप्पणी वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच आई है, जिसमें केंद्र ने आश्वासन दिया था कि वह किसी भी 'वक्फ-बाय-यूजर' प्रावधान को रद्द नहीं करेगा.


