score Card

टीवीके ने विजय को 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए CM उम्मीदवार किया घोषित

तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) ने गुरुवार, 11 दिसंबर को अपने प्रमुख नेता विजय को आगामी 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का आधिकारिक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तमिलनाडु की राजनीति में नई हलचल पैदा करते हुए तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) ने गुरुवार, 11 दिसंबर को अपने प्रमुख नेता विजय को आगामी 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का आधिकारिक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. 

राजनीतिक दलों को एकजुट होने का प्रस्ताव

इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने उन सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होने का प्रस्ताव दिया है, जो मौजूदा सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ व्यापक मोर्चा खड़ा करना चाहते हैं. टीवीके का कहना है कि विजय का नेतृत्व परिवर्तन और विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत कर सकता है.

इस फैसले को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के राज्य पदाधिकारियों और जिला सचिवों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें पारित प्रस्तावों के माध्यम से पार्टी ने मौजूदा डीएमके सरकार को हटाने का इरादा स्पष्ट कर दिया. टीवीके ने आरोप लगाया कि वर्तमान शासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और समय आ गया है कि तमिलनाडु को नए नेतृत्व के हाथों सौंपकर एक समृद्ध और उन्नत राज्य का निर्माण किया जाए. 

बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि चुनावी रणनीतियों और गठबंधन वार्ताओं में अंतिम निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार विजय को ही होगा, ताकि तैयारियों में एकरूपता बनी रहे. पार्टी ने चुनावी अभियान को मजबूत करने के लिए कई विशेष समितियों के गठन की भी घोषणा की. इनमें सबसे महत्वपूर्ण वह समिति है, जिसे गठबंधन बनाने और विभिन्न दलों के साथ वार्ता की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. 

इस समिति का ढांचा और कार्यक्षेत्र तय करने का अधिकार भी विजय को दिया गया है. इसके अतिरिक्त, एक अलग समिति चुनाव घोषणापत्र तैयार करेगी, जिसमें राज्य के विकास, कल्याण योजनाओं और युवाओं के लिए अवसरों जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस समिति का संचालन भी विजय के मार्गदर्शन में होगा.

संगठित अभियान चलाएगा टीवीके 

टीवीके ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और गलत सूचनाओं से निपटने के लिए एक संगठित अभियान चलाया जाएगा. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि जनता के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिशों को बेनकाब करना आवश्यक है, ताकि चुनाव में साफ-सुथरा और जागरूक माहौल बन सके.

पिछले महीने AIADMK के वरिष्ठ नेता और नौ बार के विधायक के.ए. सेंगोत्तैयान के TVK में शामिल होने के बाद राजनीतिक समीकरण और भी दिलचस्प हो गए हैं. इससे संकेत मिलता है कि 2026 के चुनावों में डीएमके गठबंधन, AIADMK-भाजपा मोर्चा और टीवीके के बीच एक त्रिकोणीय मुकाबला उभरने की पूरी संभावना है.

इस बीच, विजय ने हाल में पुडुचेरी की एक बड़ी रैली में डीएमके पर जमकर निशाना साधा और केंद्र-राज्य संबंधों में समानता की मांग का समर्थन किया. उनकी इस सक्रियता से साफ है कि वे आगामी चुनावों में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं.

calender
11 December 2025, 05:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag