score Card

बांदीपोरा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई. सेना ने इस दौरान दो आतंकवादी मार गिराए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Two terrorists killed in Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की. गुरेज सेक्टर के नौशहरा नारद इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई. सेना की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराए गए.

कैसे हुई कार्रवाई

रक्षा सूत्रों के अनुसार, गुरुवार तड़के सतर्क सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक समूह को देखा. उन्हें रोकने के प्रयास में घेराबंदी की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी गोलीबारी में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. सेना ने तुरंत आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी इलाके में छिपा न हो.

तलाशी अभियान जारी

घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों और जंगलों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें यह जांच कर रही हैं कि आतंकी किस रास्ते से आए थे और उनके पास किस तरह के हथियार मौजूद थे. अधिकारियों का कहना है कि आतंकवाद विरोधी अभियान अभी भी जारी है और इलाके की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

हालिया अभियान की कड़ी

बांदीपोरा में आतंकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस महीने की शुरुआत में भी सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन अखल के तहत बड़ी सफलता दर्ज की थी. 1 अगस्त को अखल वन क्षेत्र में घने जंगलों में छिपे आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया. 2 अगस्त को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे, जबकि एक सैनिक घायल हो गया था. इससे पहले भी हुई कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हुए थे. इस तरह उस पूरे अभियान में कुल छह आतंकवादी मारे गए.

सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती

रक्षा अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कराने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी के कारण आतंकी अपने मंसूबों में नाकाम हो रहे हैं. हाल के अभियानों ने साफ कर दिया है कि सीमा पर किसी भी तरह की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

calender
28 August 2025, 08:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag