पाकिस्तान में अशांति जारी, बलूचिस्तान में विस्फोटों का शिकार बनी जाफर एक्सप्रेस
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को संदिग्ध विद्रोहियों ने दो यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में बम विस्फोट किए, जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए.

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर रेल नेटवर्क को निशाना बनाए जाने की घटना सामने आई है. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को यह जानकारी दी गई कि संदिग्ध विद्रोहियों ने दो यात्री ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में बम विस्फोट किए, जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रेन संचालन पर असर पड़ा. जिन ट्रेनों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है, उनमें बार-बार हमलों का सामना कर चुकी जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल शामिल हैं.
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहिद नवाज़ ने क्या कहा?
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहिद नवाज़ ने बताया कि शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में दो विस्फोट दर्ज किए गए. पहला धमाका मुश्काफ क्षेत्र में हुआ, जहां रेलवे लाइन का लगभग तीन फीट हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरा विस्फोट दश्त इलाके में हुआ, जिससे मुख्य रेल लाइन को अतिरिक्त नुकसान पहुंचा. पुलिस के अनुसार, इन विस्फोटों का उद्देश्य यात्री ट्रेनों को पटरी से उतारना या उनकी आवाजाही को बाधित करना था.
इन घटनाओं के बाद बलूचिस्तान में रेल सेवाओं पर सीधा असर पड़ा है. क्षतिग्रस्त पटरियों के कारण मुख्य रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा. एसएसपी नवाज़ ने कहा कि क्वेटा से पाकिस्तान के अन्य हिस्सों के लिए जाने वाली यात्री ट्रेनों का नया शेड्यूल सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद ही जारी किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.
सुरक्षा हालात के बीच राहत की बात यह रही कि जाफर एक्सप्रेस की एक विशेष सेवा को शनिवार को पेशावर के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह विशेष ट्रेन चलाई गई है, जबकि नियमित ट्रेन सेवाएं फिलहाल सुरक्षा स्वीकृति का इंतजार कर रही हैं.
विद्रोहियों के निशाने पर जाफर एक्सप्रेस
गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस पिछले कुछ समय से विद्रोहियों के निशाने पर रही है. यह पहली घटना नहीं है जब इस ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई हो. बीते दो महीनों में जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल पर कम से कम तीन हमले किए जा चुके हैं, जिनमें रेलवे ढांचे को नुकसान हुआ, हालांकि इन घटनाओं में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं थी.
इस साल 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस पर सबसे गंभीर हमला हुआ था, जब हथियारबंद आतंकियों ने ट्रेन पर हमला कर करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था. उस घटना में 20 से ज्यादा लोगों की जान गई थी, जबकि बाद में सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला और कई आतंकियों को ढेर कर दिया. इन लगातार घटनाओं ने बलूचिस्तान में रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.


