score Card

Noida: दोस्त ही बना जान का दुश्मन, पार्टी के बहाने बुलाकर बिजनेसमैन के बेटे का किया मर्डर

Greater Noida Crime News : ग्रेटर नोएडा में एक बिजनेसमैन के बेटे को उसके ही दोस्त ने 6 करोड़ की फिरौती के लिए मौत के घाट उतार दिया. दोस्तों के पार्टी के लिए मृतक को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया.

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दो दोस्तों का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लापता गजरौला के कारोबारी के बेटे की हत्या खुद उसके दोस्त ने कर दी. मृतक का नाम यश है. उसका मर्डर करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. तीनों के पास से तमंचा और कई अन्य सामान बरामद हुआ है. आरोपियों ने छात्र यश की हत्या कर शव को सूखे तालाब में गड्डा खोदकर दबा दिया था. छह करोड़ की फिरौती के लिए मर्डर करने की जानकारी मिली है.

जल्द होगा हत्याकांड

का खुलासा पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि बुधवार 28 फवरी देर रात पुलिस ने आरोपियों को डाढ़ा गोल चक्कर की ओर जाने वाले रास्ते से मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया. पुलिस ने सर्विंलास की मदद से यश के एक दोस्त को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि उसके चार दोस्तों ने मिलकर यश की हत्या की थी. इसके बाद शव को गजरौला के जंगल में तालाब की जमीन में गड्ढ़ा खोदकर दबा दिया था.

फिरौती के लिए मर्डर

जानकारी के अनुसार यश कारोबारी प्रदीप मित्तल का बेटा था. वह ग्रेटर नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों के बताया कि सोमवार की सुबह छात्र यूनिवर्सिटी से मोबाइल का चार्जर ठीक करने के लिए निकला था, लेकिन वापस हॉस्टल नहीं पहुंचा.

परिवार वालों ने दादरी कोवाली में छात्र के लापता की शिकायत दर्ज करवाई. सोमवार को यश के पापा के नंबर पर मैसेज आया और यश को छोड़ने के बदले 6 करोड़ की फिरौती मांगी. जानकारी के कि यश के दोस्तों ने उसे पार्टी के लिए बुलाया था और फिर उसका मर्डर कर दिया.

calender
29 February 2024, 12:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag