Video: गाजीपुर के ढाबे में इस हालत में थी सोनम रघुवंशी, सामने आया गिरफ्तारी से पहले का वीडियो

Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी का गिरफ्तारी से पहले का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो गाजीपुर के एक ढाबे का है, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि सोनम की मानसिक स्थिति सही नहीं है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sonam Raghuvanshi: मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सोनम रघुवंशी गाजीपुर स्थित एक ढाबे में नजर आ रही हैं, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. वीडियो में सोनम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही, और यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का वीडियो है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है यह वही ढाबा है जहां से सोनम अपने भाई गोविंद को फोन किया था और मदद मांगी थी. गाजीपुर पुलिस ने देर रात सोनम को ढाबे से गिरफ्तार किया.

सोनम रघुवंशी ने खुद को बताया शिकार

सोनम रघुवंशी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने खुद को इस हत्या के मामले का आरोपी नहीं, बल्कि शिकार बताया. उनका कहना था कि उन्हें फंसाया गया है और वे इस हत्या की घटना में शामिल नहीं हैं.

गिरफ्तारी के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम रघुवंशी इस मामले की मुख्य आरोपी हैं और उन्होंने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को नियुक्त किया था.

गाजीपुर ढाबे से गिरफ्तारी

गाजीपुर के काशी ढाबा के मालिक साहिल यादव ने बताया कि सोनम रात करीब 1 बजे उनके ढाबे पर आई थीं और उन्होंने फोन का इस्तेमाल अपने परिवार से संपर्क करने के लिए किया. साहिल यादव ने कहा, "वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थीं, और जब उन्होंने अपने परिवार से बात की तो वह रोने लगीं. उनके परिवार से संपर्क करने के बाद पुलिस को सूचित किया गया और लगभग 2:30 बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सोनम अकेली थी, और मैंने उन्हें पानी दिया."

मेघालय मर्डर केस

सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी, और इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर गए थे. वे गुवाहाटी होते हुए शिलांग पहुंचे थे और वहां से वे लगातार अपने परिवार से संपर्क में थे. 23 मई को दोनों की परिवार से आखिरी बातचीत हुई, इसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ, जिसे हत्या के बाद पहचाना गया.

पुलिस कार्रवाई और सोनम की गिरफ्तारी

शिलांग पुलिस ने जब तलाशी अभियान तेज किया, तो पता चला कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर में छुपी हुई थीं. इंदौर और आसपास के इलाके से पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनके नाम हैं राज कुशवाह, विशाल चौहान, और आकाश राजपूत. पुलिस इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. एक अन्य संदिग्ध आनंद का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसका संबंध इस मामले से जोड़ा जा रहा है.

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

मध्य प्रदेश के डीजीपी और मेघालय पुलिस के बीच लगातार संपर्क में रहते हुए इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी एकत्र की है और संदिग्धों से पूछताछ जारी रखी है.

calender
09 June 2025, 02:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag