इंतजार होगा खत्म! होने वाले हैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, EC के इस आदेश से मिले संकेत
Jammu Kashmir Assembly Election: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद तीन राज्यों (महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड) में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी समय जम्मू कश्मीर के चुनाव भी हो सकते हैं. यहां के लोगों के साथ ही लंबे समय से पूरा देश ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहा है. क्योंकि, धारा 370 हटाने और राज्य पुनर्गठन के बाद से यहां चुनाव नहीं हुए हैं.

Jammu Kashmir Assembly Election: अगले कुछ महीनों में 3 नहीं बल्कि देश के 4 राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में चुनाव होने तय हैं. इस बीच चुनाव आयोग की ओर से अहम आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन राज्यों के साथ ही देश के महत्वपूर्ण राज्य जम्मू कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं. ऐसा होता है तो प्रदेश के साथ ही देश के लोगों को इंतजार खत्म हो जाएगा. क्योंकि सभी लंबे समय से राज्य में चुनाव की मांग कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिए गए. इसके बाद राज्य में परिसीमन कराया गया. इसके बाद POK के लिए रखी गई सीटों को छोड़कर विधानसभा में सदस्य संख्या 83 से बढ़कर 90 हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिए थे कि आयोग 30 सितंबर 2024 से पहले चुनाव कराए. ऐसे में हाल में आए आयोग के आदेश को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
क्या हैं चुनाव आयोग के आदेश?
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के सचिव को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर को कहा है. इससे पहले वोटर लिस्ट को अपडेट करने के आदेश दिए गए थे. इस आदेश से माना जा रहा है कि आयोग चुनाव कराने के मूड में है. इसी कारण इस तरह का आदेश दिया गया है.
क्यों लगाए जा रहे हैं कयास?
अधिकारियों का तबादला आदि करने का आदेश चुनाव की तरफ से आमतौर पर चुनाव से पहले दिए जाते हैं. इसके बाद आयोग सभी तैयारी कर तारीखों का ऐलान करता है और प्रदेश का प्रशासन अपने हाथों में ले लेता है. इसके बाद भी अपने हिसाब से आयोग तबादला करता है. इस कारण माना जा रहा है कि आयोग नए केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के मूड में है.
वोटर लिस्ट कर लें अपडेट
चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर ही नहीं झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा को भी अपने अधिकारियों का तबादला करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले आयोग ने सभी 4 राज्यों को वोटर लिस्ट अपडेट करने के आदेश दिए थे. कमीशन की ओर से सभी राज्यों के साथ ही जम्मू कश्मीर को भी आदेश दिए गए हैं. ऐसे में यहां चुनाव की संभावनाओं को और बल मिलता है.