score Card

नीट यूजी मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 13 लोगों को बनाया आरोपी

CBI Filed Charge Sheet NEET:  नीट यूजी पेपर लीक मामले में CBI ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह चार्जशीट 13 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की है. सीबीआई ने आरोपियों पर यह चार्जशीट धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 आईपीसी और इसके मूल अपराधों के तहत की है. वहीं इस मामले में कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस की न्यायिक हिरासत में हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

CBI Filed Charge Sheet NEET:  नीट यूजी पेपर लीक मामले में CBI ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. केंद्रीय एजेंसी ने यह चार्जशीट 13 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की है. सीबीआई ने इस मामले में पटना, हजारीबाग से कई लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं  जांच में पाया गया था कि  योजना के तहत पेपर लीक किया गया था और  एनटीए  के बॉक्स से हजारीबाग के स्कूल से पेपर चोरी किया गया था. 

सीबीआई ने आज यानी 1 अगस्त को  धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 आईपीसी और इसके मूल अपराधों के तहत 13 आरोपियों नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  यह मामला शुरू में 5 मई को शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन, पटना में दर्ज किया गया था और बाद में 23 जून 2024 को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक, सीसीटीवी फुटेज, टावर लोकेशन एनालिसिस  आदि का इस्तेमाल किया है.

कई आरोपी न्यायिक हिरासत में

इस मामले में कई अन्य आरोपी पहले से ही पुलिस की न्यायिक हिरासत में हैं. जैसे ही इन संदिग्धों के खिलाफ आगे की जांच पूरी हो जाएगी, पूरक आरोप पत्र दाखिल किए जाएंगे. सीबीआई ने अब तक इस मामले में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 58 स्थानों पर तलाशी ली है.

नीट यूजी के लिए 14 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग

इस  दौरान नीट यूजी की काउंसलिंग की तारीख भी जारी हो चुकी है.  इस संबंध में एमसीसी ने नोटिस जारी कर कहा कि नीट यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. हालांकि, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी.  इस बीच नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के सचिव डॉ. बी. श्रीनिवास ने बताया कि काउंसलिंग के जरिए देशभर के 710 मेडिकल कॉलेजों की लगभग 1.10 लाख सीटें भरी जाएंगी. साथ ही नर्सिंग सीट और आयुष सीट के अलावा 21 हजार बीडीएस सीटों के लिए भी काउंसलिंग होगी.

calender
01 August 2024, 10:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag