आखिर सदन में ऐसा क्या बोल गए राघव चड्डा? जगदीप धनखड़ ने ले लिए मजे

Monsoon Session Of Parliament: संसद के मॉनसून सत्र में बजट पर चर्चा के दौरान सदन में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा अपने भाषण में सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की जाए. चाहे वो लोकसभा के हो या विधानसभा के चुनाव हो. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने चड्डा की चुटकी ले ली.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Monsoon Session Of Parliament: संसद के मॉनसून सत्र में बजट पर चर्चा के दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासी बयानबाजी देखने को मिली. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा को भी बोलने का मौका दिया गया. इस दौरान अपने भाषण में सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित करते हुए चड्डा ने के मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल की जाए. चाहे वो लोकसभा के हो या विधानसभा के चुनाव हो. इस पर राघव चड्डा की चुटकी लेते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'आप और पहले आना चाहते थे?'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राघव चड्डा ने कहा मेरा सवाल मेरा भारतीय राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर है. ऐसे में इस सवाल पर धनकड़ ने चड्डा की चुटकी ली.  इस दौरान राघव चड्डा ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं ये मुद्दा क्यों उठा रहा हूं. उन्होंने कहा कि भारत की औसत उम्र 29 साल है.

भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. हमारी देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या की औसत उम्र 35 वर्ष से कम उम्र की है. हमारी 50 प्रतिशत जनसंख्या 25 वर्ष से कम उम्र की है. लेकिन क्या हमारे नेतागण, हमारे चुने हुए प्रतिनिधि इतने ही युवा हैं?

'चुने हुए प्रतिनिधि जवानी से हो रहे दूर'

इस बीच राघव चड्डा ने आगे कहा कि सर आपको जानकर हैरानी होगी कि जब आजादी के बाद हमारे देश के पहले चुनाव हुए, पहली लोकसभा चुनी गई थी, तब 26 प्रतिशत सदस्य 40 साल से कम उम्र के थे. और जब 2.5 महीने पहले हमारी 17वीं लोकसभा चुनी गई थी, तब केवल 12 प्रतिशत सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के थे. जैसे जैसे हमारा देश जवान हो रहा है, वैसे वैसे हमारे चुने हुए प्रतिनिधि उस जवानी से दूर होते जा रहे हैं.

'एक युवा देश बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए'

इस बीच राघव चड्डा ने आगे कहा कि हम एक युवा देश हैं, जिसके राजनेता बूढ़े हैं. हमें युवा राजनेताओं वाला एक युवा देश बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए. मेरा भारत सरकार को सुझाव है कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी जानी चाहिए. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हम राजनीति को एक बैड प्रेफेशन के रूप में देखते हैं. सभी मां-बाप अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजिनियर तो बनाना चाहता है, पर नेता नहीं बनाना चाहता है, हमें इसे बदलना होगा.

calender
01 August 2024, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag