score Card

6 राज्यों में बारिश का कहर बरपाने को तैयार मौसमी सिस्टम, यूपी का हाल जानें

बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रही मौसमी प्रणाली के चलते अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिस कारण पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

देश में मौसम का मिजाज इस समय पूरी तरह बदल गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है और अब यह महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कई हिस्सों में सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में मानसून तेजी से उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और पश्चिम बंगाल, बिहार तथा पूर्वोत्तर के राज्यों में पूरी तरह प्रभावी हो जाएगा.

29 और 30 मई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना 

पूर्वी तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है. इससे ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिस्टम उत्तर की ओर बढ़ेगा और अन्य राज्यों में भी व्यापक बारिश होगी. पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 और 30 मई को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है.

दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी मौसम खराब बना हुआ है. इन राज्यों के कई हिस्सों में 28 से 30 मई के दौरान भारी बारिश हो सकती है. केरल और तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

बिजली गिरने और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, पश्चिम भारत के कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में भी आंधी-बारिश का दौर जारी है. कोंकण और गोवा में 2 जून तक बारिश हो सकती है. गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह

उत्तर भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होगी. दिल्ली-एनसीआर में 28 से 31 मई तक हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है, जबकि तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

30 मई को तेज हवाओं की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में लू चलेगी, जबकि पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी की संभावना है. बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

Topics

calender
28 May 2025, 05:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag