score Card

उपराष्ट्रपति चुनाव में AIMIM किसका करेगी समर्थन? ओवैसी ने किया खुलासा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष द्वारा उतारे गए उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Vice President election: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष द्वारा उतारे गए उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी.

ओवैसी ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क कर न्यायमूर्ति रेड्डी को समर्थन देने का आग्रह किया था. इसके बाद उन्होंने स्वयं रेड्डी से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि तेलंगाना सीएम ने आज मुझसे बात कर अनुरोध किया कि एआईएमआईएम उपराष्ट्रपति चुनाव में जस्टिस सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करे. पार्टी ने इस निर्णय को स्वीकार किया है. न्यायमूर्ति रेड्डी, हैदराबाद से जुड़े एक सम्मानित न्यायविद हैं और हम उनका समर्थन करेंगे.

चुनाव की पृष्ठभूमि

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होना तय है. जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद यह चुनाव आवश्यक हो गया है. इस बार मुकाबला एनडीए समर्थित उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन व विपक्षी उम्मीदवार न्यायमूर्ति रेड्डी के बीच है.

चुनाव की प्रक्रिया

संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता है. इसमें राज्यों की विधानसभाओं की कोई भूमिका नहीं होती, जैसा कि राष्ट्रपति चुनाव में होता है. मतदान आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत एकल संक्रमणीय मत (Single Transferable Vote) पद्धति से और गुप्त मतदान के जरिए होता है. खास बात यह है कि इस चुनाव में किसी भी पार्टी का व्हिप लागू नहीं होता, यानी सांसद स्वतंत्र रूप से वोट कर सकते हैं.

राजनीतिक समीकरण

वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर 426 सांसदों का समर्थन है, जो बहुमत के लिए पर्याप्त है. ऐसे में सत्ता पक्ष को बढ़त हासिल मानी जा रही है, जबकि विपक्ष न्यायमूर्ति रेड्डी के नाम पर एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहा है.

परिणाम की घोषणा

चुनाव 9 सितंबर को होगा और उसी दिन शाम तक मतगणना पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. विपक्ष को उम्मीद है कि न्यायमूर्ति रेड्डी की कानूनी पृष्ठभूमि और साख से उन्हें समर्थन मिलेगा, जबकि सत्ता पक्ष अपने संख्याबल पर भरोसा जता रहा है.

calender
07 September 2025, 08:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag