'यह युद्ध जैसा काम', सिंधु जल समझौता रोकने पर तिलमिलाया पाकिस्तान, देने लगा गीदड़ भभकी
भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के शीर्ष राजनयिक को तलब कर यह नोटिस दिया है कि पाकिस्तानी मिशन में सभी रक्षा सलाहकार अवांछित व्यक्ति हैं तथा उन्हें वहां से जाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, यह मिस्री द्वारा घोषित उपायों में से एक है.

अपनी स्थिति खराब होने तथा कोई अन्य विकल्प उपलब्ध न होने के कारण पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी शीर्ष समिति ने आज बैठक की तथा घंटों विचार-विमर्श के बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत की कार्रवाई को दोहराने का निर्णय लिया.
इस्लामाबाद ने भी सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारतीयों को जारी किए गए परमिट को निलंबित करने का फैसला किया है, साथ ही अन्य सभी वीजा को भी निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग में भारतीय राजनयिक कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 30 व्यक्ति करने का भी फैसला किया है.
जल युद्ध की कार्रवाई
सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के निर्णय पर खुद को पराजित पाते हुए पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि के अनुसार पाकिस्तान के जल के प्रवाह को रोकने या मोड़ने का कोई भी प्रयास, तथा निचले तटवर्ती क्षेत्र के अधिकारों का हनन युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी और राष्ट्रीय शक्ति के पूरे स्पेक्ट्रम के माध्यम से पूरी ताकत से इसका जवाब दिया जाएगा.
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अवैस लेखारी ने बुधवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत द्वारा सिंधु जल संधि को लापरवाही से स्थगित करना जल युद्ध की कार्रवाई है. यह एक कायरतापूर्ण, अवैध कदम है.
1960 में विश्व बैंक द्वारा की गई दशकों पुरानी संधि को लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ स्थिर समझौतों में से एक माना जाता है, जो परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी देश हैं और जिनका इतिहास उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
पाकिस्तानी राजनायिक को किया गया तलब
भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के शीर्ष राजनयिक को तलब कर यह नोटिस दिया है कि पाकिस्तानी मिशन में सभी रक्षा सलाहकार अवांछित व्यक्ति हैं तथा उन्हें वहां से जाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, यह मिस्री द्वारा घोषित उपायों में से एक है.
उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ देंगे- पीएम मोदी
भारत ने मंगलवार को पर्यटन स्थल पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद पाकिस्तान पर "सीमा पार आतंकवाद" को समर्थन देने का आरोप लगाया है. हिमालय क्षेत्र में हुए हमले के बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा, "मैं पूरी दुनिया से कहता हूं. भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें दंडित करेगा." "हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ देंगे." बिहार में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के अवसर पर भाषण देते हुए मोदी ने सबसे पहले मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा. मारे गए लोगों में एक नेपाली को छोड़कर सभी भारतीय थे.
पाकिस्तान में हो सकती है पानी की कमी
पाकिस्तान में सिंधु और दो अन्य नदियों झेलम और चिनाब की धारा को मोड़ दिया जाए या रोक दिया जाए तो पाकिस्तान के सामने गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं. पाकिस्तान पहले से ही पानी की भारी कमी से जूझ रहा है और इस तरह के कठोर कदम से पाकिस्तान की स्थिति और खराब हो सकती है.


