score Card

"पुतिन से नहीं, ज़ेलेंस्की से निपटना ज़्यादा मुश्किल: ट्रंप का विवादित बयान"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता में लंबे समय तक कोई प्रगति नहीं होती, तो अमेरिका खुद को इस प्रक्रिया से अलग कर सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूसी हमलों की चपेट में आ गई है. ताजा मिसाइल और ड्रोन हमलों में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से अधिक नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, हमले में बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से 45 ड्रोन को वायु रक्षा प्रणाली द्वारा ट्रैक किया गया है. वायुसेना द्वारा विस्तृत आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे.

42 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

राज्य आपातकालीन सेवा के मुताबिक, अब तक 42 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए बचाव कार्य लगातार जारी है. गुरुवार सुबह से राहतकर्मी घटनास्थलों पर मौजूद हैं. कीव की एक आवासीय इमारत में मलबे के नीचे फंसी महिला को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वह पूरी तरह धूल से ढकी हुई थी और दर्द में कराह रही थी. एक बुजुर्ग महिला खून से सने चेहरे के साथ ईंट की दीवार के सहारे बैठी मिली, जिसकी आंखें सदमे में जमीन पर टिकी थीं.

हमला देर रात करीब 1 बजे हुआ और शहर के कम से कम पांच इलाकों को निशाना बनाया गया, जिनमें स्वियातोशिन्स्की जिला भी शामिल है. यहां एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का बयान

इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीका की अपनी आधिकारिक यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और तत्काल कीव लौटने का फैसला किया है. उन्होंने बार-बार स्पष्ट किया है कि रूस द्वारा कब्ज़ा किए गए क्षेत्रों को मान्यता देना उनके लिए स्वीकार्य नहीं है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने हालात को और जटिल बना दिया है. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर शांति वार्ता में रुकावट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्रीमिया मुद्दे पर पीछे हटने से युद्ध लंबा खींच गया है.

calender
24 April 2025, 04:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag